कैमूर: जिले के चैनपुर प्रखंड क्षेत्र के दुबेपुर गांव के अनुसूचित जनजाति बस्ती के पुरुष और महिलाओं सुविधाओं से वंचित होने की शिकायत बीडीओ से की थी. इस मामले को बीडीओ ने तत्काल संज्ञान में लेते हुए उक्त बस्ती का निरीक्षण किया है. साथ ही हर संभव मदद का भरोसा दिया है.
जानकारी के अनुसार दुबेपुर गांव के अनुसूचित जनजाति बस्ती में पीने के लिए पानी, आवास, सड़के आदि की सुविधा नहीं है. इस कारण लोगों को परेशानी हो रही है.
ये भी पढे़ं: बिहार कैबिनेट की बैठक में 18 एजेंडों पर लगी मुहर, जानें- क्या है खास
बीडीओ ने कहा कि इस गांव में जल्द 3 नए हैंडपंप लगवाए जाएंगे. इसके साथ ही ग्रामीणों की शिकायत थी कि उन्हें प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ नहीं मिल रहा है. जांच के दौरान यह जानकारी प्राप्त हुआ है कि वहां के 10 परिवारों का नाम आवास योजना में ऐप के माध्यम से जोड़ा गया है. नया लक्ष्य प्राप्त होते ही उन्हें प्रथम किस्त की राशि भुगतान कर दी जाएगी. वहीं, 22 जरूरतमंदों बुजुर्ग, महिला और पुरुषों के बीच बीडीओ के द्वारा ठंड से बचाव के लिए कंबल का वितरण किया गया है.