कैमूर(भभुआ): जिले में शिक्षा रोजगार यात्रा 10 फरवरी को कुदरा से शुरू होकर बुधवार को भभुआ एकता चौक पर पहुंची. एकता चौक पर इंकलाबी नौजवान सभा बिहार राज्य कमेटी के आह्वान पर आम जनता को संबोधित किया गया. इस सभा को डुमराव के विधायक अजीत कुशवाहा की ओर से संबोधित किया गया है.
ये भी पढ़ें- पूर्णिया विश्वविद्यालय में 1 करोड़ 20 लाख रुपये का घोटाला! जांच के लिए बनी 7 सदस्यीय टीम
'1 मार्च को पूरे बिहार के युवा पटना में पहुंचेंगे और नीतीश कुमार को दिए हुए वादे को याद दिलाएंगे. युवाओं को बिहार सरकार के किए गए वादों पर भरोसा नहीं रहा है क्योंकि बिहार में युवा बेरोजगार हो रहे हैं. वहीं, सरकार की ओर से 19 लाख सरकारी नौकरी देने के लिए कहा गया था, जो अभी तक नहीं मिला है.'- अजीत कुशवाहा, विधायक
शिक्षा रोजगार यात्रा
विधायक ने कहा कि सरकारी संस्थान में रिक्त पद पड़े हैं. लेकिन सरकार भर्ती नहीं निकाल रही है. 19 लाख रोजगार की बात करने वाले लोग केवल धोखा दे रहे हैं. नौजवान बेरोजगार हैं और किसान रोड पर हैं. भाकपा माले इसके खिलाफ विधानसभा में आवाज उठाएगी और वह बिहार के नौजवानों के साथ है. यह यात्रा पूरे बिहार के चार जोन में निकली गई है जो अलग-अलग चार टीम की ओर से पूरे बिहार में यात्रा करेगी.