कैमूर: भभुआ सिविल कोर्ट में किशोर न्याय अधिनियम 2015 और लैंगिक अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम, 2012 के विधिक प्रवधानों के संदर्भ में संवेदीकरण सह जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन हुआ. इस कार्यक्रम में जिला जज, डीएम, एसपी सहित अधिवक्ता शामिल हुए.
बच्चों पर बढ़ रहे आपराधिक मामले
जिला जज ने कहा कि लगातार बच्चों पर आपराधिक मामले बढ़ते जा रहे हैं. इसके लिए सभी को आगे आना होगा और बढ़ते अपराध को रोकना होगा. उन बच्चों में ज्यादा आपराधिक मामले देखे जाते हैं, जिनके परिवार अशिक्षित होते हैं. जो बच्चे अपराध कर भी देते हैं, उनको अपराधी के रूप में ना देखा जाए.
क्या कहते हैं डीएम
डीएम डॉ. नवल किशोर चौधरी ने बताया कि जिले में हर हाल में बच्चों पर हो रहे अपराध को रोकना हम सबकी जिम्मेदारी है. हम सब को जागरूक होकर बच्चों की आपराधिक मामले में शामिल बच्चे और उनके परिवार को जागरूक करना होगा. जिससे ऐसे मामलों में कमी आए.
पुलिस चलाएगी जागरुकता अभियान
कैमूर एसपी दिलनवाज अहमद का कहना था कि बाल अपराध को रोकने को लेकर पुलिस की ओर से जागरुकता अभियान चलाया जाएगा. जिससे बाल अपराध को रोका जाए.