कैमूर: चैनपुर विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत भगवानपुर प्रखंड में मुख्यमंत्री परिवहन योजना के तहत मंगलवार को प्रखंड कार्यालय में एक दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया. इस दौरान चयनित लाभुकों के बीच बीडीओ की ओर से ऑटो रिक्शा की चाबी सौंपते हुए उनकी उज्ज्वल भविष्य की कामना की गई.
इन लाभुकों को मिली ऑटो
चयनित लाभुकों में राम अवध राम ग्राम मसही, धीरेंद्र कुमार पाल ग्राम औसानर, मोहम्मद अली हसन ग्राम पहाड़ियां, प्रमोद कुमार ग्राम टोड़ी, सुनील कुमार प्रसाद ग्राम टोड़ी, सहित अन्य का नाम शामिल है.
रोजगार का मिला अवसर
बीडीओ ने बताया कि मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन योजना के तहत जिन जिन गांव में ऑटो रिक्शा का वितरण किया गया है, वहां से लोगों के आवागमन के लिए सुविधा भी बढ़ेगी. साथ ही परिवार के लोगों को रोजगार का अवसर भी मिलेगा.