कैमूर(चैनपुर): जिले के चैनपुर प्रखंड सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में गुरुवार को प्रखंड चिकित्सा प्रभारी डॉ. मनीष कुमार और स्वास्थ्य प्रबंधक अजय कुमार की अध्यक्षता में प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जहां बीसीएम विवेक कुमार की ओर से प्रखंड की सभी आशा कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षित करने का कार्य किया गया. उन्होंने बिहार विधानसभा चुनाव 2020 से संबंधित जानकारियां दी गई.
प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. मनीष कुमार और स्वास्थ्य प्रबंधक अजय कुमार ने संयुक्त रूप से बताया गया कि आगामी 28 अक्टूबर को होने वाले मतदान को लेकर आशा कर्मियों को प्रशिक्षित करने का कार्य किया गया है. आशा कर्मियों की ओर से मतदाताओं की थर्मल स्क्रीनिंग की जाएगी और उनके हाथ सैनिटाइज किए जाएंगे. उन्हें इससे संबंधित जानकारी दी गई है ताकि कोरोना संक्रमण का भय न हो.
मतदान केंद्रों पर होगा खास इंतजाम
बता दें कि इस साल कोरोना संक्रमण के कारण बूथों पर खास इंतजाम किया गया है. मास्क, सैनिटाइजर, गल्व्स आदि का समुचित इंतजाम किया जा रहा है ताकि कोई परेशानी न हो. आशा कार्यकर्ताओं को बताया गया है कि मतदान के दौरान उपयोग किए जाने वाले ग्लब्स को मतदाता बाहर निकलते वक्त पीले डब्बे में डाल कर चले जाएंगे. उस वेस्ट मटेरियल का उठाव आशा कार्यकर्ताओं के द्वारा कैसे किया जाएगा, कैसे उन्हें समेट कर पैक किया जाएगा इसकी जानकारी दी गई. उन्हें चेतावनी भी दी गई है कि लापरवाही होने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.