ETV Bharat / state

भभुआ नगर परिषद के पूर्व EO और JE के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी, नींबू-पानी में जहर मिलाकर मारने के प्रयास में कार्रवाई

कैमूर जिले के भभुआ नगर परिषद के पूर्व कार्यपालक पदाधिकारी और जूनियर इंजीनियर राहुल के खिलाफ भभुआ डीएसपी ने गिरफ्तारी वारंट जारी किया है. दरअसल, दोनों पर एक शख्स को जहर देकर मारने के प्रयास के मामले में आरोप की जांच सही पाये जाने के बाद ये कार्रवाई की गई है. पढ़ें पूरी खबर...

भभुआ नगर परिषद के पूर्व EO और जेई के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी
भभुआ नगर परिषद के पूर्व EO और जेई के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी
author img

By

Published : Jan 13, 2022, 11:02 PM IST

कैमूर ( भभुआ ) : कैमूर जिले के भभुआ डीएसपी सुनीता कुमारी ने भभुआ नगर परिषद के पूर्व कार्यपालक पदाधिकारी अनुभूति श्रीवास्तव और जूनियर इंजीनियर राहुल कुमार को जल्द गिरफ्तार करने का आदेश ( Arrest Warrant Issued on Ex EO and Junior Engineer ) सदर थाना के अनुसंधानकर्ता को दिया है. उन्होंने अपने निर्देश में गिरफ्तारी सुनिश्चित कर कानून का पालन कराने की बात कही है. एसडीपीओ ने यह आदेश पटना से आयी एफएसएल रिपोर्ट सही पाये जाने के बाद दिया है.

इसे भी पढ़ें : Bihar Corona Update: बीते 24 घंटे में मिले 6393 नए केस, संक्रमितों का आंकड़ा 30 हजार पार

जानकारी के मुबातिक, ईओ व जेई के खिलाफ भभुआ शहर के वार्ड 13 निवासी राजेश कुमार उर्फ वेद प्रकाश ने नगर थाना में एफआईआर दर्ज कराई थी. जिसमें कहा गया है कि एक जून 2020 को भभुआ नप के तत्कालीन ईओ उन्हें अपने आवास पर बुलाकर जहर मिश्रित नींबू-पानी पिलाकर जान मारने का प्रयास किए गये थे. मामले में नगर थाने की पुलिस ने कोर्ट के निर्देश पर परिवाद पत्र के आधार पर मुकदमा दर्ज किया और जहर वाले नींबू-पानी को जब्त कर जांच के लिए पटना एफएसएल को भेजा था.

देखें वीडियो


बता दें कि नींबू पानी पीने के बाद उनकी तबियत खराब हो गई तो भभुआ के एक निजी अस्पताल में इलाज कराया गया. उसके बाद पीड़ित ने भभुआ थाने में मामला दर्ज कराने के लिए आवेदन दिया था. पीड़ित ठीकेदार का खून और यूरिन का सैंपल एफएसएल को भेजा गया था. जब पीड़ित ने भभुआ कोर्ट में परिवाद पत्र दिया तो तत्काल थाने में मामला दर्ज किया गया और एफएसएल की रिपोर्ट पर भभुआ डीएसपी ने भभुआ नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी अनुभूति श्रीवास्तव और जूनियर इंजीनियर राहुल सिंह को गिरफ्तारी का आदेश जारी किया है.

बता दें कि ठेकेदार को जहर देने में कार्यपालक पदाधिकारी और उनके साथ साजिश करने का जूनियर इंजीनियर पर आरोप है. बता दें कि कार्यपालक पदाधिकारी पर 22 करोड़ का गबन का आरोप भभुआ नगर परिषद के पूर्व सभापति बजरंज बहादुर उर्फ मलाई सिंह ने लगाया था. उसके बाद अनुभूति श्रीवास्तव का तबादला हाजीपुर नगर परिषद में कार्यपालक पदाधिकारी पर हो गया था. इनपर बक्सर, भोजपुर में भी गबन का आरोप लगा है.


मुख्यमंत्री जनता दरबार में पूर्व भभुआ नगर सभापति ने गुहार लगाई तो कार्यपालक पाधिकारी अनुभूति श्रीवास्तव को सस्पेंड किया गया. उनके कई जगहों पर आय से ज्यादा की सम्पत्ति मिली. देश के कई राज्यों में फ्लैट का पता चला. साथ ही दुबई में भी उनके नाम से फ्लैट का पता चला था. वेद प्रकाश उर्फ राजेश कुमार ने बताया कि जब भभुआ नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी थे तो हम भी नगर परिषद में ठेकेदारी करते थे. उसी समय उनसे संबंध हो गया था. उनकी पत्नी नलिनी प्रकाश के एक कंपनी में पार्टनर थे, उसी सिलसिले में उनके आवास आना-जाना था.

ये भी पढ़ें : बोले शिक्षा मंत्री- संक्रमण नहीं बढ़ा.. तो बिहार में समय पर होगी मैट्रिक और इंटर की परीक्षा

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

कैमूर ( भभुआ ) : कैमूर जिले के भभुआ डीएसपी सुनीता कुमारी ने भभुआ नगर परिषद के पूर्व कार्यपालक पदाधिकारी अनुभूति श्रीवास्तव और जूनियर इंजीनियर राहुल कुमार को जल्द गिरफ्तार करने का आदेश ( Arrest Warrant Issued on Ex EO and Junior Engineer ) सदर थाना के अनुसंधानकर्ता को दिया है. उन्होंने अपने निर्देश में गिरफ्तारी सुनिश्चित कर कानून का पालन कराने की बात कही है. एसडीपीओ ने यह आदेश पटना से आयी एफएसएल रिपोर्ट सही पाये जाने के बाद दिया है.

इसे भी पढ़ें : Bihar Corona Update: बीते 24 घंटे में मिले 6393 नए केस, संक्रमितों का आंकड़ा 30 हजार पार

जानकारी के मुबातिक, ईओ व जेई के खिलाफ भभुआ शहर के वार्ड 13 निवासी राजेश कुमार उर्फ वेद प्रकाश ने नगर थाना में एफआईआर दर्ज कराई थी. जिसमें कहा गया है कि एक जून 2020 को भभुआ नप के तत्कालीन ईओ उन्हें अपने आवास पर बुलाकर जहर मिश्रित नींबू-पानी पिलाकर जान मारने का प्रयास किए गये थे. मामले में नगर थाने की पुलिस ने कोर्ट के निर्देश पर परिवाद पत्र के आधार पर मुकदमा दर्ज किया और जहर वाले नींबू-पानी को जब्त कर जांच के लिए पटना एफएसएल को भेजा था.

देखें वीडियो


बता दें कि नींबू पानी पीने के बाद उनकी तबियत खराब हो गई तो भभुआ के एक निजी अस्पताल में इलाज कराया गया. उसके बाद पीड़ित ने भभुआ थाने में मामला दर्ज कराने के लिए आवेदन दिया था. पीड़ित ठीकेदार का खून और यूरिन का सैंपल एफएसएल को भेजा गया था. जब पीड़ित ने भभुआ कोर्ट में परिवाद पत्र दिया तो तत्काल थाने में मामला दर्ज किया गया और एफएसएल की रिपोर्ट पर भभुआ डीएसपी ने भभुआ नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी अनुभूति श्रीवास्तव और जूनियर इंजीनियर राहुल सिंह को गिरफ्तारी का आदेश जारी किया है.

बता दें कि ठेकेदार को जहर देने में कार्यपालक पदाधिकारी और उनके साथ साजिश करने का जूनियर इंजीनियर पर आरोप है. बता दें कि कार्यपालक पदाधिकारी पर 22 करोड़ का गबन का आरोप भभुआ नगर परिषद के पूर्व सभापति बजरंज बहादुर उर्फ मलाई सिंह ने लगाया था. उसके बाद अनुभूति श्रीवास्तव का तबादला हाजीपुर नगर परिषद में कार्यपालक पदाधिकारी पर हो गया था. इनपर बक्सर, भोजपुर में भी गबन का आरोप लगा है.


मुख्यमंत्री जनता दरबार में पूर्व भभुआ नगर सभापति ने गुहार लगाई तो कार्यपालक पाधिकारी अनुभूति श्रीवास्तव को सस्पेंड किया गया. उनके कई जगहों पर आय से ज्यादा की सम्पत्ति मिली. देश के कई राज्यों में फ्लैट का पता चला. साथ ही दुबई में भी उनके नाम से फ्लैट का पता चला था. वेद प्रकाश उर्फ राजेश कुमार ने बताया कि जब भभुआ नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी थे तो हम भी नगर परिषद में ठेकेदारी करते थे. उसी समय उनसे संबंध हो गया था. उनकी पत्नी नलिनी प्रकाश के एक कंपनी में पार्टनर थे, उसी सिलसिले में उनके आवास आना-जाना था.

ये भी पढ़ें : बोले शिक्षा मंत्री- संक्रमण नहीं बढ़ा.. तो बिहार में समय पर होगी मैट्रिक और इंटर की परीक्षा

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.