कैमूर: रामगढ़ के कलानी गांव के दिलीप कुमार सिंह ने षडयंत्र के तहत वार्ड सदस्य कमलेश प्रजापति के मुर्गा फॉर्म पर शराब की बोतलें छुपा दी. पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर फॉर्म से 11 बोतल शराब जब्त की और मौके से वार्ड सदस्य को गिरफ्तार कर लिया. जिसने खुद को निर्दोष बताया.
मुखिया बनने के लिए छुपाई शराब
पुलिस ने कॉल डिटेल्स का सत्यापन शुरू किया, तो शराब कारोबारी प्रकाश उपाध्याय और दिलीप कुमार सिंह को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की गई. एसपी दिलनवाज अहमद ने बताया कि दिलीप सिंह को मुखिया का चुनाव लड़ना है. वार्ड सदस्य उसका विरोधी है, जिसको रास्ते से हटाने के लिए उसे फंसाया गया है.
दवा दुकान की आड़ में शराब का कारोबार
पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार शराब कारोबारी दवा दुकान की आड़ में शराब का कारोबार करता है. दिलीप कुमार सिंह को षडयंत्र के तहत शराब छुपाने और फंसाने और प्रकाश को शराब की आपूर्ति के आरोप में जेल भेज दिया गया है.