कैमूर: बिहार के कैमूर जिला में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है. यहां एक पत्नी शादी के तीन दिन बाद ही पति के घर से फरार (Wife Ran Away After Marriage) हो गई. वह भी घर में रखे नगद और जेवरात के साथ. घटना भभुआ थाना (Bhabua Police Station) क्षेत्र के सिंवो गांव की है. फरार महिला का पति अब थाने में पहुंचकर पत्नी को वापस लाने की गुहार लगाई है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
यह भी पढ़ें: गर्दन में दांत से काट-काटकर ले ली पति की जान, आरोपी पत्नी फरार
घर से फरार हो गई पत्नी: जानकारी के मुताबिक बताया जाता है कि भभुआ थाना क्षेत्र के सिंवो गांव निवासी अमित कुमार पिता मनोहर प्रजापती की शादी तीन दिन पहले यानी 9 मई को प्रीति प्रजापति पिता अवद्येश प्रजापति के साथ हुई थी. प्रीति का मायका रोहतास जिला के करहगर थाना क्षेत्र में है. दोनों की हिंदू रीति रिवाज से धूमधाम से शादी हुई थी. इसी बीच गुरूवार को परिवार के सदस्य एक घायल रिश्तेदार को देखने के लिए बाहर गए हुए थे. जब परिजन दोपहर करीब दो बजे लौटकर वापस आए तो देखा कि वह घर में गायब है.
यह भी पढ़ें: पटनाः नई-नवेली दुल्हन गहने और रुपये लेकर ससुराल से भागी
घर से गायब जेवर और नकद: फरार महिला का पति और उसके परिजनों ने काफी देर उसकी खोजबीन की लेकिन वह नहीं मिली. इसके बाद घर में रखे सामान की जांच की गई तो पाया कि शादी में मिले गहने और 30 हजार रुपये गायब है. ऐसे में पीड़ित पति ने मामले की शिकायत करने थाने पहुंच गया. जहां उसने अपनी पत्नी की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाते हुए खोजने की गुहार लगाई है. फरार महिला के ससुर मनोहर प्रजापति ने बताया कि घर लौटेने के बाद पता चला कि बहू घर से फरार हो गई है. पुलिस को शिकायती आवेदन दिया गया है.
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP