कैमूर: जिले से एक वीडियो तेजी से वायरल हुआ है. इस वीडियो में मारपीट के दौरान एक छात्रा पिस्टल लहराती नजर आ रही है. वहीं, आसपास लोग लाठी-डंडे के साथ दिख रहे हैं. वहीं, पुलिस ने वायरल वीडियो के आधार पर युवती को गिरफ्तार कर लिया है.
मामला जिले के मोहनिया थाना क्षेत्र के डंडवास का बताया जा रहा है. जानकारी मुताबिक, जमीन विवाद को लेकर पाटीदार जब छात्रा के परिजनों के साथ हिंसा करने लगे और उनके ऊपर हावी हो गए, तब उन्हें बचाने के लिए युवती ने पिस्टल निकाल ली और फायर कर दिया. गांव में हुई इस हिंसा में तकरीबन आधा दर्जन लोग घायल भी हुए, जिनका इलाज वाराणसी में करवाया जा रहा है.
छात्रा ने पुलिस को बताया कि जमीन विवाद था. कोर्ट में जमीन उसके दादा के नाम हुई थी. बावजूद इसके, कुछ लोग उसे हड़पना चाहते थे. कई बार समझौता हुआ लेकिन इसके बाद भी दबंग परिवार को परेशान कर रहे थे. प्लान के तहत घर पहुंचे पाटीदारों ने हमला शुरू कर दिया. इसके बाद उसने घर पर रखी पिस्टल उठा ली.
गिरफ्तार की गई युवती
पुलिस ने वीडियो वायरल होते ही युवती के घर छापेमारी कर एक लोडेड पिस्टल और एक राइफल बरामद की है. एसपी दिलनवाज अहमद ने जानकारी देते हुए बताया कि मामला 21 मई का है. पाटीदार मिट्टी की कटाई कर रहा था, तभी युवती के परिजनों ने उसे मना किया. देखते ही देखते दोनों पक्षों में हिंसक झड़प हो गई. इस झड़प के बीच युवती ने घर पर रखी पिस्टल उठा ली. युवती का सत्यापन कर उसकी गिरफ्तारी कर ली गई है.
- युवती बीएचयू में बीएससी सेकंड ईयर की छात्रा है.
ईटीवी भारत वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.