कैमूर(भभुआ): जिले की पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. नक्सल प्रभावित क्षेत्र में पुलिस ने छापेमारी कर 6 शराब तस्करों की गिरफ्तारी के साथ भारी मात्रा में शराब बरामद किया है. वहीं इस मामले में 6 तस्कर फरार हैं, जिनकी गिरफ्तारी के लिए छापामारी की जा रही है.
'कैमूर जिला अंतर्गत पहाड़ी नक्सली क्षेत्र में अवैध शराब के बरामदगी के लिए लगातार अभियान चलाया जा रहा है. हमें गुप्त सूचना मिली थी कि चैनपुर थाना अंतर्गत जंगल और पहाड़ी से घिरे डूंमरिया गांव में बड़े पैमाने पर अवैध शराब बनाया जा रहा है. जिसको लेकर छापामारी के लिए एक विशेष टीम का गठन किया गया. जिसमें भभुआ और चैनपुर थाना अध्यक्ष को शामिल किया गया उक्त टीम के द्वारा चैनपुर थाना अंतर्गत डुमरिया गांव के पहाड़ के तलहटी से जब छापेमारी की गई तो भारी मात्रा में अवैध शराब के साथ-साथ शराब बनाने वाले उपकरण भी बरामद किए गए'.-दिलनवाज अहमद, एसपी
छापेमारी के दौरान बरामद सामग्री
50 लीटर देसी महुआ शराब
2000 लीटर अर्धनिर्मित महुआ शराब
अवैध शराब बनाने वाले उपकरण
5 गैस सिलेंडर और बनावटी गैस चूल्हा
6 पीस बड़ा तसला
9 पीस बड़ा ड्रम
50 किलोग्राम यूरिया खाद
40 किलोग्राम डीएपी खाद
40 किलोग्राम प्लास्टिक
खुला 3 पैकेट नमक
1 बोरा
1 स्मार्टफोन जियो कंपनी का छोटा मोबाइल
गिरफ्तार व्यक्तियों में संतोष कुमार, हनुमान कुमार, लक्ष्मण कुमार, संजय कुमार, शिवनाथ बिंद, मन्नू सिंह शामिल हैं. इन सभी को गिरफ्तार किया गया है. वहीं पुलिस को देखकर 6 लोग जंगल का फायदा उठाकर भागने में सफल रहें, जिनकी छापेमारी की जा रही है.