कैमूर: जिले में रविवार को 5 दिवसीय पल्स पोलियो अभियान की शुरुआत हुई. इसके तहत चैनपुर प्रखंड सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में 5 वर्ष से कम उम्र के बच्चों को पोलियो ड्रॉप दिया गया. चिकित्सा अधिकारी डॉ. परमानंद प्रभाकर और स्वास्थ्य प्रबंधक अजय कुमार सिंह के ने संयुक्त रूप से इसकी शुरुआत की.
3 दिसंबर तक चलेगा अभियान
चैनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रबंधक अजय कुमार सिंह ने बताया कि इस अभियान को सफल बनाने के लिए कुल 73 टीमों को लगाया गया है. साथ ही 23 सुपरवाइजरों की भी प्रतिनियुक्ति की गई है. यह अभियान 3 दिसंबर तक चलेगा.
कोरोना गाइडलाइन का किया जा रहा पालन
शारीरिक दूरी का पालन करते हुए इस अभियान को घर-घर तक चलाया जाएगा. पोलियो से बच्चों का पैर काफी कमजोर और पतला हो जाता है, जिससे बच्चा चलने-फिरने में असमर्थ हो जाता है. टीकाकारण के दौरान उचित शारीरिक दूरी का पालन सुनिश्चित तौर पर किया जाएगा.
दिए गये दिशा निर्देश
इससे पोलियो के वायरस को शरीर में पनपने की जगह नहीं मिलती है. 5 साल तक के बच्चों को बार-बार पोलियो की खुराक पिलाने से ही देश से पोलियो का खात्मा संभव है. जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी ने कहा कि कोरोना संकट काल में जारी गाइड लाइन के अनुसार ही स्वास्थ्यकर्मियों को पोलियो अभियान में काम करने को कहा गया है.