कैमूर: चैनपुर थाना क्षेत्र में पुलिस की ओर से कार्रवाई करते हुए पुलिस बल पर हमला करने वाले सहित तीन अन्य लोगों को मारपीट के मामले में गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार पांचों आरोपियों के ऊपर विभिन्न मामले में कांड दर्ज है. इनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस की ओर से लगातार प्रयास किया जा रहा था.
वहीं, बुधवार की सुबह बबूरहन में छापेमारी कर पुलिस बल पर हमला करने वाले विपिन सिंह पिता स्वर्गीय लाल मुन्नी सिंह और सरोज सिंह पिता शंभू सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया है. दोनों कांड संख्या 82/20 के तहत आरोपित हैं.
पुलिस पर हुए हमले को लेकर हुई कार्रवाई
करबंदिया से पुलिस की ओर से छापेमारी कर बजरंगी चौहान पिता स्वर्गीय मुराहु चौहान को गिरफ्तार कर लिया गया है. उक्त युवक के ऊपर भी मारपीट का आरोप था. वहीं, करजी के निवासी सरस उपाध्याय पिता स्वर्गीय ईसरी उपाध्याय कांड संख्या 291/ 20 के आरोपित हैं. इनके ऊपर भी मारपीट के मामले दर्ज हैं। ग्राम अमांव के निवासी ज्योति पटेल पिता जयप्रकाश सिंह के ऊपर कांड संख्या 137/20 दर्ज है. गिरफ्तार युवक के ऊपर भी होली के दिन मारपीट और एक व्यवसायी से जबरन पैसा वसूली के मामले में प्राथमिकी दर्ज करवाई गई थी.
5 आरोपी हुए गिरफ्तार
वहीं, इससे संबंधित जानकारी देते हुए चैनपुर थानाध्यक्ष उदय भानु सिंह ने बताया कि स्पेशल ड्राइव के तहत वारंटियों और कांड में फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए लगातार कार्रवाई की जा रही है. जिसके तहत 5 लोगों को मारपीट और पुलिस बल पर हमला करने के सहित अन्य मामले को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार सभी आरोपितों को मेडिकल जांच करवाने के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.