ETV Bharat / state

40 चयनित किसानों को पांच प्रगतिशील किसानों से कराई गई मुलाकात, सिखाया गया खेती के गुर - One day cruises of farmers in Kaimur

कैमूर के चैनपुर प्रखंड क्षेत्र के कृषि विभाग द्वारा सोमवार को 40 कृषकों का चयन करते हुए उन्हें एक दिवसीय परिभ्रमण पर ले जाया गया.

progressive farmers in Kaimur
progressive farmers in Kaimur
author img

By

Published : Feb 8, 2021, 11:06 PM IST

कैमूर: जिले के चैनपुर प्रखंड क्षेत्र के कृषि विभाग द्वारा सोमवार को 40 कृषकों का चयन करते हुए उन्हें एक दिवसीय परिभ्रमण पर ले जाया गया. उक्त चयनित कृषकों में 35 महिलाएं और पांच पुरुष शामिल हैं. सभी कृषकों को चांद, भभुआ, कुदरा के 5 प्रगतिशील किसानों से मुलाकात करवाई गई. साथ ही उनके द्वारा वैज्ञानिक विधि से की जा रही खेती को दिखाया और समझाया गया.

जिले के पांच प्रगतिशील किसानों से चयनित 40 कृषकों की मुलाकात करायी गई. जिसमें चांद प्रखंड के मोरवा गांव निवासी रवि शंकर सिंह शामिल है. जिन्होंने वैज्ञानिक विधि से सब्जी की खेती कर अपनी आय बढ़ायी है. किसान रवि शंकर सिंह से मुलाकात कर चयनित किसानों ने वैज्ञानिक विधि से की जा रही खेती के विषय में जानकारी ली. इसके बाद भभुआ के महेशुआ गांव निवासी नारद सिंह से किसानों की मुलाकात कराई गई. जिनके द्वारा डेरी फार्म, वर्मी कंपोस्ट और मत्स्य पालन किया जाता है. उनसे चयनित कृषकों को मिलवाया गया और कई जानकारियां दी गई.

ये भी पढ़ें:- बड़ी खबर: मंगलवार को होगा नीतीश कैबिनेट का विस्तार!

किसानों को सिखाई गई वैज्ञानिक विधि से खेती के गुर
इसके बाद महेशुआ गांव निवासी मुन्ना सिंह सहित एक अन्य किसान से मुलाकात करायी गई. फिर कुदरा निवासी अनिल कुमार मौर्य से मिलकर किसानों ने स्ट्रॉबेरी के वैज्ञानिक विधि से खेती के गुर सीखे. चयनित सभी 40 कृषकों को विधिवत सभी खेती समझाया गया. उक्त परिभ्रमण का कार्य किसान सलाहकार के प्रखंड अध्यक्ष संदीप कुमार सिंह की देखरेख में संपन्न किया गया.

कैमूर: जिले के चैनपुर प्रखंड क्षेत्र के कृषि विभाग द्वारा सोमवार को 40 कृषकों का चयन करते हुए उन्हें एक दिवसीय परिभ्रमण पर ले जाया गया. उक्त चयनित कृषकों में 35 महिलाएं और पांच पुरुष शामिल हैं. सभी कृषकों को चांद, भभुआ, कुदरा के 5 प्रगतिशील किसानों से मुलाकात करवाई गई. साथ ही उनके द्वारा वैज्ञानिक विधि से की जा रही खेती को दिखाया और समझाया गया.

जिले के पांच प्रगतिशील किसानों से चयनित 40 कृषकों की मुलाकात करायी गई. जिसमें चांद प्रखंड के मोरवा गांव निवासी रवि शंकर सिंह शामिल है. जिन्होंने वैज्ञानिक विधि से सब्जी की खेती कर अपनी आय बढ़ायी है. किसान रवि शंकर सिंह से मुलाकात कर चयनित किसानों ने वैज्ञानिक विधि से की जा रही खेती के विषय में जानकारी ली. इसके बाद भभुआ के महेशुआ गांव निवासी नारद सिंह से किसानों की मुलाकात कराई गई. जिनके द्वारा डेरी फार्म, वर्मी कंपोस्ट और मत्स्य पालन किया जाता है. उनसे चयनित कृषकों को मिलवाया गया और कई जानकारियां दी गई.

ये भी पढ़ें:- बड़ी खबर: मंगलवार को होगा नीतीश कैबिनेट का विस्तार!

किसानों को सिखाई गई वैज्ञानिक विधि से खेती के गुर
इसके बाद महेशुआ गांव निवासी मुन्ना सिंह सहित एक अन्य किसान से मुलाकात करायी गई. फिर कुदरा निवासी अनिल कुमार मौर्य से मिलकर किसानों ने स्ट्रॉबेरी के वैज्ञानिक विधि से खेती के गुर सीखे. चयनित सभी 40 कृषकों को विधिवत सभी खेती समझाया गया. उक्त परिभ्रमण का कार्य किसान सलाहकार के प्रखंड अध्यक्ष संदीप कुमार सिंह की देखरेख में संपन्न किया गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.