कैमूर: जिले के अधौरा प्रखंड में इन दिनों मलेरिया के मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी हुई है. पीएचसी अधौरा के मुताबिक आए दिन मलेरिया से पीड़ित रोगी इलाज के लिए बड़ी संख्या में आ रहे हैं. पीएचसी के मलेरिया जांच करने वाले टेक्नीशियन सैयद हसन अली ने बताया कि नवंबर महीने में मंगलवार 24 नवंबर की शाम तक के रिपोर्ट के अनुसार 27 लोग मलेरिया से पॉजिटिव पाए गए हैं.
दर्जनों लोगों में मलेरिया की पुष्टि
टेक्नीशियन ने बताया कि प्रखंड क्षेत्र के बहेरा में दर्जनों लोग मलेरिया पॉजिटिव पाए गए हैं. बीते महीने सरयीनार गांव में भी काफी लोग जांच के बाद मलेरिया पॉजिटिव पाए गए थे. जहां चिकित्सकों ने जाकर इस जानलेवा बीमारी के रोकथाम के लिए जागरूक किया था. उन्हें मच्छरदानी का प्रयोग नियमित करने की बात कही और गांव घर में जलजमाव वाले स्थानों पर किटनाशक का छिड़काव करने की सलाह दी गई थी.
मलेरिया जांच की सुविधा उपलब्ध
प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ. ऋषि कांत पांडेय ने बताया कि मलेरिया जांच की सुविधा उपलब्ध है और प्रर्याप्त दवा भी इलाज के लिए उपलब्ध है. उन्होंने आमजन से अपील की है कि वह झाड़-फूंक या नीम-हकीम के चक्कर में ना पड़ें. बीमारी की चपेट में आने के तुरंत बाद पीएचसी अधौरा आकर जांच कराएं और दवा लें. जिससे इस जानलेवा बीमारी से निजात पाया जा सके.