कैमूर(भभुआ): कोरोना काल में प्रदेश के कई अस्पतालों में भर्ती मरीजों की सुरक्षा को लेकर कई अहम कदम उठाये जा रहे हैं. इसी कड़ी में कैमूर जिले के भभुआ सदर अस्पताल में भी कोविड-19 को देखते हुए खराब हो चुके 140 बेड को बदला गया है, इनकी जगह शनिवार को अब 140 नए बेड लगाये गये हैं, ताकि अस्पताल में गंदगी ना फैल सके और कोविड-19 के भर्ती मरीजों को बचाया जा सके.
खराब हो चुके बेड की जगह लगाये गये नए बेड
सदर अस्पताल के डीएस डॉक्टर विनोद कुमार ने बताया कि भभुआ सदर अस्पताल में कई सालों से लगाए गए बेड पूरी तरह से सड़ गए थे, जिनको हटाकर अब सभी वार्डों में नए 140 बेड लगाए गए हैं, ताकि कोरोना काल में ज्यादा गंदगी या संक्रमण ना फैले और वार्डों में भर्ती मरीज सुरक्षित रहें. उन्होंने बताया कि खासकर कोविड-19 को देखते हुए ये फैसला लिया गया है.
डीएस की लोगों से अपील
वहीं, सदर अस्पताल डीएस ने सभी कैमूर वासियों से अपील करते हुये कहा कि कोविड-19 को देखते हुए आप लोग समय-समय पर हाथों को सैनिटाइज और हैंड वास करते रहें, साथ ही बेवजह अपने घरों से बाहर ना निकले. उन्होंने कहा कि कोरोना ऐसा संक्रमण है जो एक दूसरे के संपर्क में आने ज्यादा फैलता है, इसीलिए सभी लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पूर्ण रूप से भी ख्याल रखें. उन्होंने कहा कि घर से बाहर जब भी निकले तो माक्स और सैनिटाइजर का प्रयोग जरूर करते रहें.