ETV Bharat / state

कैमूर में 12 पियक्कड़ गिरफ्तार, भेजे गए न्यायिक हिरासत - ETV Bharat News

कैमूर में शराब चेकिंग के दौरान 12 लोग गिरफ्तार हुए है. ये लोग उत्तरप्रदेश से शराब पीकर आए थे. गिरफ्तार सभी पियक्कड़ को सोमवार के दिन कागजी प्रक्रिया पूरी करने के बाद मेडिकल कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया जाएगा. पढ़ें पूरी खबर...

कैमूर में 12 पियक्कड़ गिरफ्तार
कैमूर में 12 पियक्कड़ गिरफ्तार
author img

By

Published : Aug 28, 2022, 11:02 PM IST

कैमूर(भभुआ): बिहार में शराबबंदी (Liquor Ban In Bihar) कानून लागू होने के बावजूद लोग शराब पीने से बाज नहीं आ रहे हैं. ताजा मामला कैमूर जिले के दुर्गावती थाना क्षेत्र का है. जहां पुलिस ने अलग-अलग जगहों से शराब चेकिंग के दौरान 12 लोगों को शराब के नशे में गिरफ्तार किया (12 Arrested In Kaimur) है.पकड़े गए सभी लोग उत्तर प्रदेश से शराब पीकर बिहार में आ रहे थे.

यह भी पढ़ें: खुलेआम स्मैक ले रहा कथित जेडीयू छात्र नेता, धुएं में उड़ा रहा नीतीश का नशामुक्ति अभियान

इन लोगों की हुई है गिरफ्तारी: शराब के नशे में गिरफ्तार (Arrested For Consuming Liquor) पियक्कड़ों में कैमूर जिले के कम्हरिया गांव के जय प्रकाश पासवान, गोरायपुर गांव के मुकेश पासवान, गुड्डू पासवान और बब्बू कुमार बिंद, सोनाव गांव के अमित शाह, खुटहा गांव के शेख कुमार, उपेंद्र बिंद सहित नुआंव गांव के सुरेंद्र राम, बड़हरा गांव के धीरजानंद यादव, दसौती गांव के लखन बिंद, बिछियां गांव के टपु कुमार और दरौली गांव के दिलीप पासवान शामिल है.

यह भी पढ़ें: जहानाबाद में उत्पाद विभाग की कार्रवाई, 5 महिला समेत 39 लोग गिरफ्तार

भेजे गए न्यायिक हिरासत: इस संबंध में दुर्गावती थानाध्यक्ष राजीव रंजन सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि वरिय पदाधिकारी के निर्देशानुसार थाना क्षेत्र के विभिन्न जगहों पर अभियान चलाकर शराब के नशे में 12 लोगों को गिरफ्तार (Kaimur Crime News) किया गया. गिरफ्तार सभी पियक्कड़ को सोमवार के दिन कागजी प्रक्रिया पूरी करने के बाद मेडिकल कराके न्यायिक हिरासत में भेज दिया जाएगा.

कैमूर(भभुआ): बिहार में शराबबंदी (Liquor Ban In Bihar) कानून लागू होने के बावजूद लोग शराब पीने से बाज नहीं आ रहे हैं. ताजा मामला कैमूर जिले के दुर्गावती थाना क्षेत्र का है. जहां पुलिस ने अलग-अलग जगहों से शराब चेकिंग के दौरान 12 लोगों को शराब के नशे में गिरफ्तार किया (12 Arrested In Kaimur) है.पकड़े गए सभी लोग उत्तर प्रदेश से शराब पीकर बिहार में आ रहे थे.

यह भी पढ़ें: खुलेआम स्मैक ले रहा कथित जेडीयू छात्र नेता, धुएं में उड़ा रहा नीतीश का नशामुक्ति अभियान

इन लोगों की हुई है गिरफ्तारी: शराब के नशे में गिरफ्तार (Arrested For Consuming Liquor) पियक्कड़ों में कैमूर जिले के कम्हरिया गांव के जय प्रकाश पासवान, गोरायपुर गांव के मुकेश पासवान, गुड्डू पासवान और बब्बू कुमार बिंद, सोनाव गांव के अमित शाह, खुटहा गांव के शेख कुमार, उपेंद्र बिंद सहित नुआंव गांव के सुरेंद्र राम, बड़हरा गांव के धीरजानंद यादव, दसौती गांव के लखन बिंद, बिछियां गांव के टपु कुमार और दरौली गांव के दिलीप पासवान शामिल है.

यह भी पढ़ें: जहानाबाद में उत्पाद विभाग की कार्रवाई, 5 महिला समेत 39 लोग गिरफ्तार

भेजे गए न्यायिक हिरासत: इस संबंध में दुर्गावती थानाध्यक्ष राजीव रंजन सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि वरिय पदाधिकारी के निर्देशानुसार थाना क्षेत्र के विभिन्न जगहों पर अभियान चलाकर शराब के नशे में 12 लोगों को गिरफ्तार (Kaimur Crime News) किया गया. गिरफ्तार सभी पियक्कड़ को सोमवार के दिन कागजी प्रक्रिया पूरी करने के बाद मेडिकल कराके न्यायिक हिरासत में भेज दिया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.