कैमूर(भभुआ): सोनहन थाना क्षेत्र के जागेबरावं गांव में पोखर में डूबने से एक 10 वर्षीय बच्ची की मौत हो गई. वहीं, एक बच्ची की हालत गंभीर बताई जा रही है. उसे प्राथमिक उपचार के बाद बनारस रेफर कर दिया गया है.
ये भी पढ़ें- घर में आग लगने से गिरा छप्पर, दबकर झुलसने से 3 बच्चों की मौत
मृतक लड़की की पहचान जागेबरावं गांव निवासी जयराम बिंद की बेटी 10 साल की सुमन कुमारी के रूप में हुई है. वहीं, रेखा कुमारी को गंभीर हालात में बेहतर इलाज के लिए बनारस रेफर किया गया है. बताया जा रहा है कि जागेबरावं गांव की 3 लड़कियां गांव से पश्चिम पोखर में नहाने के लिए गई थी. इसी दौरान डूबने से एक की मौत हो गई.
गहरे पानी में डूबने के कारण मौत
घटना को लेकर ग्रामीणों ने कहा कि तीनों पोखर में नहा रहीं थीं. इसी दौरान तीनों गहरे पानी में चली गई और डूबने लगी. लेकिन इन तीनों में से काजल कुमारी किसी तरह से बचकर पानी से बहार निकल गई. उसने पोखर से बाहर जाकर अपनी दो सहेलियों के पानी में डूबने को लेकर शोर मचाया और मदद के लिए चिल्लाई. लेकिन जब तक ग्रामीण पहुंचते तब तक सुमन कुमारी की पानी में डूबने से मौत हो गई थी. वहीं, ग्रामीणों ने किसी तरह से रेखा कुमारी को बचा लिया. सुमन का शव आधे घंटे के बाद पोखर से बरामद किया गया.
पुलिस ने ली घटना की जानकारी
सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना की जानकारी ली और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भभुआ भेज दिया. यहां पर पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया.