जहानाबादः बिहार के जहानाबाद में हत्या का मामला (Murder in jehanabad) सामने आया है. घटना जिले के परसबिधा थाना क्षेत्र के अमैंन गांव की बताई जा रही है, जहां खेलने को लेकर हुए विवाद में गोली मारकर हत्या कर दी गई. युवक की मौत से अफरा-तफरी मच गई. दो व्यक्ति ने घर में घुसकर गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया. मृतक की पहचान सुबोध कुमार के रूप में हुई है साथ ही संतोष कुमार नमक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया.
यह भी पढ़ेंः Gang Rape In Bihar: स्कूल जाने के दौरान गुंडों ने किशोरी को जबरन उठाया, गैंगरेप के बाद सड़क पर मरने के लिए फेंका
क्रिकेट खेलने को लेकर विवादः घटना को लेकर स्थानीय युवक चुन्नू कुमार ने बताया कि हम लोग गांव में क्रिकेट खेलते थे. घटना को अंजाम देने वाला व्यक्ति भी कभी-कभी आकर खेला करता था. वह व्यक्ति गेंद का पैसा नहीं दे रहा था. पैसे की मांग की गई तो वे आग बबूला हो गया. इसी बात को लेकर हम लोगों से कहासुनी हो गई. वह अपने घर गया और हथियार लेकर सुबोध कुमार के दरवाजे पर चढ़कर फायरिंग कर दी. इस फायरिंग में सुबोध कुमार एवं संतोष कुमार को गोगी लगी, जिसमें सुबोध की मौत हो गई.
"क्रिकेट खेलने को लेकर विवाद हुआ है था. इसी विवाद में आरोपी घर में घुसकर फायरिंग कर दी. इस फायरिंग में सुबोध कुमार और संतोष कुमार को गोली लगी है, जिसमें सुबोध की मौत हो गई है. संतोष कुमार को इलाज के लिए पटना रेफर किया गया है." -चुन्नू कुमार, मृतक के परिजन
एक युवक पटना रेफरः घटना के बाद आनन-फानन में दोनों युवक को अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टर ने सुवोध को मृत घोषित कर दिया. सुबोध कुमार के सीने में गोली लगी है. दूसरी ओर घायल व्यक्ति की गंभीर हालत को देखते हुए पटना रेफर कर दिया गया है. इस घटना की सूचना स्थानीय थाने के पुलिस को दी गई है. पुलिस मामले की जांच जुट गई है, लेकिन जिस तरह से इस घटना को अंजाम दिया गया है. इसे प्रतीत हो रहा है अपराधी के हौसले काफी बुलंद हैं.
"इस घटना की सूचना मिली है. पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है. मामले की जांच की जा रही है. जांच के बाद ही स्पष्ट रूप से बताया जाएगा."- परसबिधा थाना के थानाध्यक्ष