जहानाबादः बिहार में बढ़ती गर्मी ने लोगों का जीन मुहाल कर दिया है. राज्य में अधिकतम तापमान 43-44 डिग्री दर्ज किया गया है. ऐसे में लोग घरों से निकलाना बंद कर दिए हैं. इसी बीच जहानाबाद के युवा राह चलने वाले लोगों को मुफ्त में पानी और शरबत पिला रहे हैं. जिले के सदर प्रखंड के उत्तरी दौलतपुर गांव के कुछ युवा और समाजसेवी ने यह पहल की है. सड़क के किनारे कैंप लगाकर रास्ते से आने जाने वाले लोगों को नींबू पानी, शरबत और ठंडा पानी निःशुल्क शरबत पिला रहे हैं.
यह भी पढ़ेंः Heat Wave in Bihar: लू की चपेट में बिहार, 12 लोगों की मौत.. कई जिलों में रेड अलर्ट जारी
सतर्क एवं सावधान रहने की अपीलः युवाओं के इस पहल से रास्ते से गुजरने वाले लोगों को काफी राहत महसूस हो रही है. इस पहल की लोगों के द्वारा काफी सराहना भी की जा रही है. रास्ते से राहगीर गुजर रहे हैं, उन्हें इस भीषण गर्मी से बचने के लिए सतर्क एवं सावधान भी किया जा रहा है. लोगों को यह बताया जा रहा है कि इस भीषण गर्मी में जब ज्यादा जरूरी हो तभी घर से बाहर निकले.
"गर्मी काफी बढ़ गई है. इसी को देखते हुए पालकिंग मैरेज हॉल की ओर से बोला गया है कि लोगों को निःशुल्क पानी पिलाया जाए. इसी को लेकर दिनभर राहगीर को पानी पिलाया जा रहा है. लोगों से अपील है कि इस गर्मी में जरूरत पड़ने के बाद ही घर से बाहर निकले." -अभिनाश कुमार सिंह, आयोजक
राहत की उम्मीद नहींः बिहार भीषण गर्मी से से लोग परेशान हैं. कई जिलों का तापमान 43-44 डिग्री के आसपास पहुंच गया है. जहानाबाद जिले समेत कई जिला हिटबेब के चपेट में है. आने वाले दिनों में अभी फिलहाल इस भीषण गर्मी से राहत मिलने की भी कोई उम्मीद नजर नहीं है. गर्म हवाओं से जनजीवन बुरी तरह से प्रभावित हो गया है. भीषण गर्मी और तेज लू को ध्यान में रखते हुए जिला प्रशासन पूरी तरह से लोगों को सतर्क एवं सावधान रहने की अपील की है. स्कूल को बंद कर दिया गया है.
बिहार में 12 लोगों की मौतः बिहार में लू का कहर देखने को मिल रहा है. लू के कारण 24 घंटे में 12 लोगों की मौत हो गई है. प्रदेश के 6 जिलों में रेड अलर्ट और 12 जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. मारने वाले 12 लोगों में सबसे ज्यादा भोजपुर में 6 लोगों की मौत हुई है. इसके अलावा रोहतास में दो, नालंदा में एक, गया में एक, जमुई में एक और पटना में एक लोगों की मौत हो गई है. प्रशासन ने हीटवेव से बचने की अपील की है.