जहानाबाद: बिहार के जहानाबाद जिले में तेज रफ्तार का कहर जारी है. ऐसे में आए दिन कोई न कोई शख्स सड़क हादसे (Road Accident) का शिकार होता रहता है. ताजा मामला जहानाबाद शहर के अरवल मोड के पास का है. यहां एक अनियंत्रित ट्रक ने बाइक सवार युवक को रौंद दिया. जिसमें उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई. इस घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने पटन-गया मार्ग को जामकर विरोध प्रदर्शन किया. साथ ही लोगों ने ट्रक को क्षतिग्रस्त कर दिया.
यह भी पढ़ें - सारण: परीक्षा देने जा रही नवविवाहिता की सड़क दुर्घटना में मौत, पति की हालत नाजुक
मृतक की पहचान नया टोला निवासी 22 वर्षीय विवेक कुमार के रूप में हुई है. घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि विवेक के दादा का शनिवार को श्राद्ध का कार्य किया जा रहा था. इसी काम से युवक घर से श्राद्ध कर्म की सामग्री लाने के लिए बाजार गया था. इस दौरान तेज रफ्तार से एक ट्रक ने उसे कुचल दिया. जिसे उसकी मौत घटनास्थल पर ही हो गई.
इस घटना के बाद गुस्साए लोगों ने पटना-गया सड़क को जाम कर दिया और ट्रक को तोड़फोड़ किया. घटना की सूचना मिलते ही घटनास्थल पर एसडीपीओ अशोक कुमार पांडे पहुंच. जहां उन्होंने परिजनों और ग्रामिणों को समझा-बुझाकर मामले को शांत कराया.
वहीं, नगर थाने के पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्तपताल भेज दिया है. साथ ही पुलिस ने ट्रक को अपने कब्जे में लेकर मामले की जांच में जुट गई है. लेकिन घटना को अंजाम देने वाले ट्रक ड्राइवर भागने में सफल हो गया. पुलिस का कहना है कि ट्रक ड्राइवर को पता लगाया जा रहा है. जल्द से जल्द उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा. वहीं, इस घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच हुआ है.
यह भी पढ़ें - बांकाः कार और बाइक की टक्कर में दो युवक जख्मी, अस्पताल में चल रहा इलाज