जहानाबाद: सदर अस्पताल परिसर में विश्व एड्स दिवस मनाया गया. इस अवसर पर सिविल सर्जन विजय कुमार ने बताया कि लोगों को जागरूक करने के लिए एड्स दिवस मनाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि अगर कोई भी व्यक्ति इस रोग से पीड़ित होते हैं, तो वे सदर अस्पताल में आकर जांच करा सकते हैं.
मुफ्त होगा जांच
सिविल सर्जन ने बताया कि यह जांच बिल्कुल मुफ्त होगा और अगर जांच में कोई व्यक्ति एड्स का रोगी पाया जाता है तो उनका निशुल्क इलाज किया जाएगा. सरकार की तरफ से सारी व्यवस्था लोगों के लिए ही की गई है. कोई भी व्यक्ति को इस तरह का लक्षण दिखाई देता है, तो वह तुरंत सदर अस्पताल में आकर जांच करा सकता है.
लक्षण होने पर तुरंत कराएं जांच
विजय कुमार ने जिलेवासियों से अपील किया कि ज्यादा से ज्यादा लोगों के बीच जाकर एड्स के प्रति सभी को जागरूक करें. एड्स का लक्षण होने पर सदर अस्पताल में जांच करा सकता है. उन्होंने कहा कि कई लोग इस रोग को छुपाते हैं, जो बाद में काफी हानिकारक हो जाता है. साथ ही यह शरीर के लिए भी घातक होता है.