जहानाबाद: बिहार के जहानाबाद में संपत्ति विवाद में एक महिला की हत्या (Murder of Woman In Jehanabad) कर दी गई. घटना घोसी थाना क्षेत्र के धुरियारी गांव की है. जहां भतीजे ने संपत्ति विवाद में अपनी चाची को गला दबाकर हत्या कर दी. हत्या का कारण रास्ता विवाद बताया जा रहा है. फिलहाल पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर मामले की छानबीन शुरू कर दी है.
ये भी पढ़ें- begusarai woman killed: नर्स के प्रेम में पागल पति ने सुपारी देकर करायी थी पत्नी की हत्या, चार गिरफ्तार
महिला की गला दबाकर हत्या: बताया जाता है कि कई सालों से रास्ते को लेकर चाचा और भतीजा में विवाद चल रहा था. इसी को लेकर भतीजे ने शनिवार की रात्रि अपनी चाची 55 वर्षीय विभा देवी की गला दबाकर हत्या कर दी. महिला अपने घर में अकेली रहती थी. महिला का पति और बेटा पटना के एक निजी हॉस्पिटल में गार्ड की नौकरी करते हैं. महिला के पति ने बताया कि रात में दस बजे उनकी पत्नी से बात हुई थी. उसके बाद जब फोन किया तो फोन उठाना बंद कर दिया. इसके बाद उन्होंने अनहोनी की आशंका होने लगी.
पति ने भतीजे पर लगाया आरोप: मृतका के पति ने बताया कि जब उन्हें अनहोनी की आशंका होने लगी तो उन्होंने अपने पड़ोसी को जाकर देखने के लिए कहा, पड़ोसी द्वारा उनके घर का दरवाजा खोलने का काफी प्रयास किया, लेकिन नहीं खुल सका. उसके बाद वो भागे-भागे अपने घर पहुंचे, जहां वो घर में प्रवेश किया तो देखा कि उनकी पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दिया गया था.
मामले की जांच में जुटी पुलिस: पीड़ित की ओर से स्थानीय थाने की पुलिस को घटना की जानकारी दी गई. बताया जाता है कि कुछ दिन पूर्व भी चाचा और भतीजा में विवाद हुआ था. उस दौरान स्थानीय थाने में प्राथमिकी भी दर्ज कराई गई थी. अखिलेश शर्मा का आरोप है कि उनके भतीजा द्वारा ही उनकी पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी गई है.
"हत्या जैसा कुछ नहीं लग रहा है. जांच करवा रहे हैं. पोस्टमार्टम करवाएंगे, उसके बाद मामले का खुलासा होगा. शरीर पर कोई निशान नहीं मिला है. जांच की जा रही है."- अशोक कुमार पांडे, एसडीपीओ, जहानाबाद