जहानाबाद: मानसून के आने से जिले में जमकर बारिश शुरू हो गई है. गर्मी से लोगों को राहत जरूर मिली, लेकिन सदर अस्पताल में बारिश ने मुसीबत खड़ी कर दी. हल्की सी बारिश में ही अस्पताल परिसर में जलजमाव हो गया. जिसके चलते मरीजों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ा.
गुरुवार सुबह से ही जिले में रुक-रुककर हो रही बारिश से सदर अस्पताल के मेन रोड पर जल जमाव हो गया. जिससे आवागमन पर असर पड़ा और अस्पताल में आये मरीजों और परिजनों को पानी भरे रास्ते से आना जाना पड़ा. एसएनसीयू में अपने बच्चों का इलाज करवाने आय लोगों ने बताया कि बरसात के पानी की वजह से अस्पताल में पानी जमा हो गया. जिससे अंदर वार्ड के पास बैठने तक की जगह नहीं मिली.
बारिश से किसानों के चेहरे पर खुशी
वहीं, दूसरी तरफ मानसूनी बारिश से किसानों के चेहरे पर रौनक है, शहर वासियों को गर्मी से निजात मिली है. किसानों का कहना है कि बरसात का पानी खेत में जमा होने से हमें रोपनी में पानी नहीं चलाना पड़ेगा, ऐसे में हमारी काफी बचत होगी.