ETV Bharat / state

Jehanabad News : एक ही परिवार के दो बच्चों की सूर्य मंदिर के तालाब में डूबने से मौत

author img

By

Published : Aug 5, 2023, 7:56 PM IST

जहानाबाद में दो बच्चों की डूबने से मौत हो गयी है. मृतकों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. बताया जा रहा है कि स्कूल की छुट्टी के बाद बच्चे तालाब में नहाने चले गए थे. इसी दौरान हादसा हो गया. आगे पढ़ें पूरी खबर...

Jehanabad
Jehanabad

जहानाबाद : बिहार के जहानाबाद में दर्दनाक हादसा हुआ है. तालाब में डूबने से दो किशोरों की मौत हो गयी है. मृतकों के परिवार में मातम पसरा हुआ है. बताया जाता है कि दोनों मृतक आपस में चचेरे भाई थे. शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है. घटना से गांव के लोग भी काफी सदमे में हैं.

ये भी पढ़ें - Purnea News: नदी में डूबने दो किशोरियों की मौत, सहेलियों के साथ जा रही थी घास काटने

जहानाबाद में डूबने से दो बच्चों की मौत : नगर थाना क्षेत्र के टेनी बीघा गांव में यह हादसा हुआ है. मृतकों की शिनाख्त शुभम कुमार (14 वर्ष) एवं कल्लू कुमार (12 वर्ष) के रूप में हुई है. कन्नौदी में स्थित सूर्य मंदिर के तालाब में डूबने से दोनों की मौत हो गई.

जहानाबद में चचेरे भाइयों की मौत : गौरतलब है कि दोनों किशोर शुभम और कल्लू स्कूल से छुट्टी के बाद तालाब में नहाने चले गए. नहाने के दौरान तालाब में ज्यादा पानी रहने के कारण डूबने से दोनों बच्चों की मौत हो गई. किसी तरह से ग्रामीणों के सहयोग से दोनों बच्चों को तालाब से बाहर निकाला गया. आनन-फानन में स्थानीय लोगों की मदद से दोनों को जहानाबाद सदर अस्पताल में लाया गया जहां डॉक्टरों ने दोनों बच्चों को मृत घोषित कर दिया.

परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल : इस घटना की जानकारी जैसे ही परिवार वालों को हुई, तो परिवार में कोहराम मच गया. परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल है. परिजनों ने बताया कि हमें मालूम नहीं था कि दोनों नहाने के लिए तालाब चले गए हैं. अचानक यह खबर मिली.

''दोनों बच्चे कन्नौदी में नहाने गए थे. इसकी जानकारी परिवार वालों को नहीं थी. लोगों ने देखा तो बाहर निकाला. आनन-फानन में सदर अस्पताल लेकर आए. डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया.''- मुकेश कुमार, मृतकों के परिजन

जहानाबाद : बिहार के जहानाबाद में दर्दनाक हादसा हुआ है. तालाब में डूबने से दो किशोरों की मौत हो गयी है. मृतकों के परिवार में मातम पसरा हुआ है. बताया जाता है कि दोनों मृतक आपस में चचेरे भाई थे. शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है. घटना से गांव के लोग भी काफी सदमे में हैं.

ये भी पढ़ें - Purnea News: नदी में डूबने दो किशोरियों की मौत, सहेलियों के साथ जा रही थी घास काटने

जहानाबाद में डूबने से दो बच्चों की मौत : नगर थाना क्षेत्र के टेनी बीघा गांव में यह हादसा हुआ है. मृतकों की शिनाख्त शुभम कुमार (14 वर्ष) एवं कल्लू कुमार (12 वर्ष) के रूप में हुई है. कन्नौदी में स्थित सूर्य मंदिर के तालाब में डूबने से दोनों की मौत हो गई.

जहानाबद में चचेरे भाइयों की मौत : गौरतलब है कि दोनों किशोर शुभम और कल्लू स्कूल से छुट्टी के बाद तालाब में नहाने चले गए. नहाने के दौरान तालाब में ज्यादा पानी रहने के कारण डूबने से दोनों बच्चों की मौत हो गई. किसी तरह से ग्रामीणों के सहयोग से दोनों बच्चों को तालाब से बाहर निकाला गया. आनन-फानन में स्थानीय लोगों की मदद से दोनों को जहानाबाद सदर अस्पताल में लाया गया जहां डॉक्टरों ने दोनों बच्चों को मृत घोषित कर दिया.

परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल : इस घटना की जानकारी जैसे ही परिवार वालों को हुई, तो परिवार में कोहराम मच गया. परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल है. परिजनों ने बताया कि हमें मालूम नहीं था कि दोनों नहाने के लिए तालाब चले गए हैं. अचानक यह खबर मिली.

''दोनों बच्चे कन्नौदी में नहाने गए थे. इसकी जानकारी परिवार वालों को नहीं थी. लोगों ने देखा तो बाहर निकाला. आनन-फानन में सदर अस्पताल लेकर आए. डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया.''- मुकेश कुमार, मृतकों के परिजन

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.