जहानाबाद: जिले की पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने व्यवसायी दिनकर भदानी की हत्या मामले में तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस आरोपियों को पकड़ने के लिए जगह-जगह छापेमारी कर रही थी. अपराधियों के पास से व्यवसाई से लूटे 50 हजार रुपये सहित 5 मोबाइल और एक देसी कट्टा बरामद किया गया है.
पुलिस ने टीम का किया था गठन
बता दें कि 28 दिसंबर की रात में अपराधियों ने एक व्यवसायी की गोली मारकर हत्या कर दी थी. इस घटना के बाद पुलिस ने अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए एक टीम का गठन किया था. जिसमें पुलिस ने कई जगहों पर छापेमारी की और तीन अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया. अपराधियों के पास से पुलिस को व्यवसायी से लूटे 50 हजार रुपये सहित 5 मोबाइल और एक देसी कट्टा बरामद हुआ है. वहीं, व्यवसायी दिनकर भदानी को लूटने के बाद अपराधियों ने उन्हें गोली मार दी थी, जिसकी इलाज के दौरान पटना में मौत हो गई थी.
'बाकि अपराधियों की भी जल्द होगी गिरफ्तारी'
एसपी मनीष ने बताया कि व्यवसायी दिनकर भदानी की हत्या को 9 अपराधियों ने मिलकर अंजाम दिया था. इस घटना के बाद पुलिस ने अपराधियों को पकड़ने के लिए जगह-जगह ठिकानों पर छापेमारी की, जिसमें सफलता हाथ लगी और अब तक 3 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है. हालांकि अभी 6 लोगों को गिरफ्तार करना बाकी है. उन्होंने बताया कि सभी अपराधियों की पहचना हो चुकी है. जल्द ही सभी अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. साथ ही बताया कि पकड़े गए तीनों अपराधियों का पहले से आपराधिक इतिहास रहा है.