जहानाबाद: जहानाबाद गया पटना रेल खंड पर गुहारी गांव के समीप ट्रेन से गिरकर एक छात्र की मौत हो गई. घटना की सूचना रेल थाने के पुलिस को दी गई. मौके पर पुलिस पहुंचकर शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल भेज दिया है. रेल थाना के अध्यक्ष मोनू कुमार ने बताया कि ट्रेन से गिरने के कारण एक युवक की मौत हुई है. परिजनों को हादसे की जानकारी दे दी गई है. शव की शिनाख्त कर ली गई है.
ये भी पढ़ें: जहानाबाद में ट्रेन से गिरकर एक व्यक्ति की मौत, रिश्तेदार को चूड़ा दही पहुंचा कर लौट रहे थे घर
जहानाबाद में ट्रेन से गिरकर छात्र की मौत: छात्र की पहचान 22 वर्षीय गौतम कुमार के रूप में की गई. बताया जाता है कि यह छात्र अरवल जिले के महमदपुर मिल्की गांव का निवासी है. छात्र जहानाबाद एसएन कॉलेज के समीप एक किराये के मकान में दोनों भाई रहते थे. मृतक के भाई रंजन कुमार ने बताया कि सुबह मैं अपने घर गया था. जब घर से लौटा तो मुझे सूचना मिली कि भाई की रेल दुर्घटना में मौत हो गई है. तुरंत घटनास्थल पर पहुंचकर घटना की सूचना रेल थाने के पुलिस को दी. मौके पर पुलिस पहुंचकर शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल भेज दिया.
"घटना कैसे हुई मुझे कुछ पता नहीं है. मैं भाई को कह कर गया था कि मैं घर जा रहा हूं. शाम तक घर से लौट जाऊंगा. जब मैं लौट कर आया तो मुझे सूचना मिली कि भाई की मौत हो गई है." - रंजन कुमार, मृतक के भाई
"ट्रेन से गिरने के कारण एक युवक की मौत हुई है. छात्र ट्रेन से कहीं जा रहा था. तभी ट्रेन से गिर गया. जिसके कारण इस युवक की मौत हो गई है. पुलिस अपने स्तर से मामले की जांच में जुट गई है. जांच के बाद ही स्पष्ट रूप से घटना के बारे में पता चल सकेगा." -मोनू कुमार, रेल थानाध्यक्ष
ये भी पढ़ें: VIDEO: जहानाबाद में शख्स ने चलती ट्रेन के आगे लगाई मौत की छलांग, CCTV में रिकॉर्ड हुई घटना
ये भी पढ़ें: जहानाबाद: बेटी को छोड़ने जा रहे पिता की ट्रेन से गिरकर मौत