जहानाबादः बिहार के जहानाबाद में नगर थाना क्षेत्र के खत्री टोला मोहल्ले में (student committed suicide In jehanabad) के 22 वर्षीय एक छात्र निहाल ने घर में फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली. मृतक अरवल जिले के सरौती गांव का रहने वाला था और यह चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी से बीबीए की पढ़ाई करता था. आत्महत्या का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
ये भी पढ़ेंः पूर्णिया में लड़की का शव बरामद, ग्रामीणों ने कहा रेप कर मार डाला
फांसी लगाकर आत्महत्याः मृतक के दोस्तों ने बताया कि सुबह-सुबह जब वो उसके घर पर आए तो देखा कि घर अंदर से बंद है. काफी मुश्किल के बाद दरवाजा खोलने पर उसके दोस्तों ने देखा कि युवक ने पंखे के हुक में फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया है. इसकी सूचना उसके दोस्तों ने स्थानीय नगर थाने की पुलिस को दी. मौके पर पुलिस ने पहुंच कर शव को नीचे उतारा और पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा.
अरवल का रहने वाला था युवकः मृतक के दोस्त अभिरंजन कुमार ने बताया कि यह मृतक निहाल अरवल जिले के सरौती गांव का रहने वाला था और यह चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी से बीबीए की पढ़ाई करता था. दोस्त के अनुसार यह अकेले घर में रहता था. कुछ महीने पहले ही उसकी मां की डेथ हुई है. छात्र पहले मां के साथ ही रहता था. जिनकी मौत के बाद वो अकेला पड़ गया. दोस्तों का कहना है कि डिप्रेशन के कारण इसने ये कदम उठाया होगा.
परिवार में कोहरामः वहीं, पुलसि का कहना है कि मामला पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट और पुलिस के अनुसंधान के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा की आत्महत्या का कारण क्या है. घटना की सूचना दोस्तों के द्वारा मृतक के परिजनों को दे दिया गया है और पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई. बेटे के मौत की खबर सुनकर परिवार में कोहराम मच गया है और परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल है.