जहानाबाद : बिहार के जहानाबाद में एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें घर का झगड़ा सड़क पर आ गया. जहानाबाद के हुलासगंज बाजार में उस समय अफरातफरी मच गई जब दो महिला आपस में कई मिनट तक गुत्थम गुत्था थीं. दोनों एक दूसरे का बाल चिमटे की तरह पकड़ी हुईं थीं और किसी के छुड़ाने पर भी दोनों एक दूसरे को नहीं छोड़ रहीं थीं.
दो महिलाओं के बीच झोट्टम-झोटी : वीडियो में देखा जा सकता है कि साड़ी पहनी दो महिलाएं एक दूसरे का बाल पकड़े हुईं हैं. झोट्टम-झोटी देख कुछ पुरुष उनके पास पहुंचते हैं. दो पुरुष उनको छुड़ाने की कोशिश करते हैं. लेकिन पीछे से एक महिला और आ जाती है. तभी एक लड़के की एंट्री होती है और वो उस महिला को खेदड़कर पीछे करता है. फिर वो महिला आगे से लड़ रही महिला को पीटने लगती है. फिर वह लड़का उस महिला को दूर कर देता है. इन सबके बीच दोनों महिलाएं काफी देर तक एक दूसरे का बाल पकड़कर खींचतीं रहीं.
घर की लड़ाई सड़क पर आई : ये मामला पति-पत्नी के बीच विवाद का है. घर की लड़ाई जब सड़क पर आई तो तमाशा बन गया. लड़की और लड़के वालों की पक्ष के ओर से समझाने आईं महिलाओं के बीच झगड़ा शुरू हो गया. दोनों के विवाद में पुरुष भी कूद पड़े. हुलासगंज बाजार में लड़ाई देखने वालों का मजमा लग गया. भीड़ में से ही किसी ने इसका वीडियो बना लिया और उसे वायरल कर दिया.
पुलिस ने सुलझाया मामला : इस मामले में लोगों ने जब स्थानीय पुलिस को सूचना दी तो मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों को समझा-बुझाकर मामले को शांत कराया. पुलिस ने दोनों पक्षों को अपने-अपने घरों की ओर रवाना कर दिया.