ETV Bharat / state

Jehanabad News : जहानाबाद में घर की लड़ाई.. सड़क पर आई, दो महिलाओं के बीच हुई झोट्टम-झोट्टी, देखें VIDEO - जहानाबाद में एक वीडियो वायरल

बिहार के जहानाबाद में घर की लड़ाई सड़क पर आ गई. मियां बीवी के झगड़े को सुलझाने पहुंचीं दोनों पक्ष की महिलाएं खुद गुत्थम गुत्था हो गईं. इस लड़ाई को देखने के लिए लोगों की भीड़ जुट गई. देखें वीडियो-

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Jul 31, 2023, 6:19 PM IST

जहानाबाद में दो महिलाओं में बीच सड़क मारपीट

जहानाबाद : बिहार के जहानाबाद में एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें घर का झगड़ा सड़क पर आ गया. जहानाबाद के हुलासगंज बाजार में उस समय अफरातफरी मच गई जब दो महिला आपस में कई मिनट तक गुत्थम गुत्था थीं. दोनों एक दूसरे का बाल चिमटे की तरह पकड़ी हुईं थीं और किसी के छुड़ाने पर भी दोनों एक दूसरे को नहीं छोड़ रहीं थीं.

ये भी पढ़ें- हरियाणा में VHP की शोभा यात्रा के दौरान दो गुटों में पथराव और फायरिंग, कई गाड़ियां फूंकी, 3 पुलिसकर्मी समेत 20 घायल, SMS और इंटरनेट सेवा बंद

दो महिलाओं के बीच झोट्टम-झोटी : वीडियो में देखा जा सकता है कि साड़ी पहनी दो महिलाएं एक दूसरे का बाल पकड़े हुईं हैं. झोट्टम-झोटी देख कुछ पुरुष उनके पास पहुंचते हैं. दो पुरुष उनको छुड़ाने की कोशिश करते हैं. लेकिन पीछे से एक महिला और आ जाती है. तभी एक लड़के की एंट्री होती है और वो उस महिला को खेदड़कर पीछे करता है. फिर वो महिला आगे से लड़ रही महिला को पीटने लगती है. फिर वह लड़का उस महिला को दूर कर देता है. इन सबके बीच दोनों महिलाएं काफी देर तक एक दूसरे का बाल पकड़कर खींचतीं रहीं.

घर की लड़ाई सड़क पर आई : ये मामला पति-पत्नी के बीच विवाद का है. घर की लड़ाई जब सड़क पर आई तो तमाशा बन गया. लड़की और लड़के वालों की पक्ष के ओर से समझाने आईं महिलाओं के बीच झगड़ा शुरू हो गया. दोनों के विवाद में पुरुष भी कूद पड़े. हुलासगंज बाजार में लड़ाई देखने वालों का मजमा लग गया. भीड़ में से ही किसी ने इसका वीडियो बना लिया और उसे वायरल कर दिया.

पुलिस ने सुलझाया मामला : इस मामले में लोगों ने जब स्थानीय पुलिस को सूचना दी तो मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों को समझा-बुझाकर मामले को शांत कराया. पुलिस ने दोनों पक्षों को अपने-अपने घरों की ओर रवाना कर दिया.

जहानाबाद में दो महिलाओं में बीच सड़क मारपीट

जहानाबाद : बिहार के जहानाबाद में एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें घर का झगड़ा सड़क पर आ गया. जहानाबाद के हुलासगंज बाजार में उस समय अफरातफरी मच गई जब दो महिला आपस में कई मिनट तक गुत्थम गुत्था थीं. दोनों एक दूसरे का बाल चिमटे की तरह पकड़ी हुईं थीं और किसी के छुड़ाने पर भी दोनों एक दूसरे को नहीं छोड़ रहीं थीं.

ये भी पढ़ें- हरियाणा में VHP की शोभा यात्रा के दौरान दो गुटों में पथराव और फायरिंग, कई गाड़ियां फूंकी, 3 पुलिसकर्मी समेत 20 घायल, SMS और इंटरनेट सेवा बंद

दो महिलाओं के बीच झोट्टम-झोटी : वीडियो में देखा जा सकता है कि साड़ी पहनी दो महिलाएं एक दूसरे का बाल पकड़े हुईं हैं. झोट्टम-झोटी देख कुछ पुरुष उनके पास पहुंचते हैं. दो पुरुष उनको छुड़ाने की कोशिश करते हैं. लेकिन पीछे से एक महिला और आ जाती है. तभी एक लड़के की एंट्री होती है और वो उस महिला को खेदड़कर पीछे करता है. फिर वो महिला आगे से लड़ रही महिला को पीटने लगती है. फिर वह लड़का उस महिला को दूर कर देता है. इन सबके बीच दोनों महिलाएं काफी देर तक एक दूसरे का बाल पकड़कर खींचतीं रहीं.

घर की लड़ाई सड़क पर आई : ये मामला पति-पत्नी के बीच विवाद का है. घर की लड़ाई जब सड़क पर आई तो तमाशा बन गया. लड़की और लड़के वालों की पक्ष के ओर से समझाने आईं महिलाओं के बीच झगड़ा शुरू हो गया. दोनों के विवाद में पुरुष भी कूद पड़े. हुलासगंज बाजार में लड़ाई देखने वालों का मजमा लग गया. भीड़ में से ही किसी ने इसका वीडियो बना लिया और उसे वायरल कर दिया.

पुलिस ने सुलझाया मामला : इस मामले में लोगों ने जब स्थानीय पुलिस को सूचना दी तो मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों को समझा-बुझाकर मामले को शांत कराया. पुलिस ने दोनों पक्षों को अपने-अपने घरों की ओर रवाना कर दिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.