पटना: लालू परिवार में आपसी मतभेद साफ दिखने लगे हैं. शुक्रवार कोनेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर लोकसभा सीट घोषणा कर दी, जिसको लेकर पार्टी के अंदर काफिर विरोध है. उनके भाई तेज प्रताप यादव ने तेजस्वी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है.
तेजस्वी यादव ने जहानाबाद लोकसभा सीट से राजद के उम्मीदवार सुरेंद्र यादव को टिकट दे दिया है. इसको लेकर उनके भाई पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप यादव ने विरोध करना शुरू कर दिया. जहानाबाद से आए स्थानीय लोगों ने तेज प्रताप से मुलाकात की और अपनी उम्मीदवारी को लेकर इच्छा जताई.
तेज देंगे पूरा समर्थन
इसके बादतेज प्रताप यादव ने स्थानीय उम्मीदवार चंद्र प्रकाश यादव को जहानाबाद लोकसभा सीट से निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर नामांकन करने का कहा है. तेज प्रताप ने कहा है कि चंद्र प्रकाश यादव के नामांकन में 24 अप्रैल को नामांकन के दिन जहानाबाद जाएंगे और उन्हें पूरा समर्थन देंगे.
खुश हुए चंद्र प्रकाश यादव
जहानाबाद लोकसभा सीट से अपनी उम्मीदवारी को लेकर तेज प्रताप के आवास पर पहुंचे चंद्र प्रकाश यादव ने तेज प्रताप यादव से घंटों मुलाकात की. उन्होंने जहानाबाद सीट का समीकरण बताया, जिसको लेकर तेज प्रताप यादव ने उन्हें कहा कि आप जाइए और अपना नामांकन की तैयारी कीजिए.तेज प्रताप यादव के आश्वासन के बाद चंद्र प्रकाश यादव ने कहा कि हमारी लड़ाई आरजेडी से नहीं बल्कि बाहरी प्रत्याशी से हैं और तेज प्रताप ने हमें समर्थन देने का वादा किया है. हम तेज प्रताप यादव को अपना नेता मानते हैं क्योंकि तेज प्रताप यादव जमीनी नेता है.
क्या बोले स्थानीय समर्थक
तेज प्रताप के आवास पर आए जहानाबाद के कार्यकर्ताओं का कहना था कि जब वोतेजस्वी से कुछ दिन पूर्व मिलने आए, तो उन्होंने मिलने का समय नहीं दिया. और वह घंटों तेजस्वी के आवास के बाहर इंतजार करते रहे. वहीं,जब अपनी मांगों को लेकर वोतेज प्रताप यादव के आवास पर पहुंचे, तो तुरंत ही मामले को संज्ञान में लेते हुए तेज प्रताप यादव ने हम लोगों से मिलकर हमारी बातों को सुनने का काम किया.