जहानाबादः जिले में लगातार हुई बारिश से कई इलाकों की सड़कों और मुहल्लों में पानी जमा हो गया. शहर के घोसी बाजार, काको बाजार, फिदा हुसैन रोड, मलाह चाक मोड़ समेत कई इलाके 1 घंटे की बारिश में जलमग्न हो गए.
पिछले जलजमाव को याद करके डर रहे लोग
बरसात की पहली बारिश ने ही नगर परिषद की पोल भी खोलकर रख दी. बाजारों में पानी जमने से लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. अभी तो बरसात शुरू ही हुई है, लेकिन जलजमाव से शहरवासी पिछले साल के जलजमाव को याद करके डरने लगे हैं. अगर प्रशासन समय रहते शहर से पानी की निकासी की व्यवस्था नहीं करती है तो स्थिति और बिगड़ जाएगी.
ये भी पढ़ेंः मनरेगा में प्रथम आए औरंगाबाद जिले में नहीं मिल रहा प्रवासी मजदूरों को रोजगार, सरकार से लगी है आस
नहीं हुआ नाले की सफाई का काम
बता दें कि पिछले साल की तरह इस साल भी बाजारों और शहरों में पानी का जमाव शुरू हो गया है. लोग पानी में आधा डूबकर अपने जरूरी काम को कर रहे हैं. जिला प्रशासन की तरफ से नाले की सफाई सही तरीके से नहीं की गई है. इसलिए पहली ही बारिश में जलजमाव होना शुरू हो गया.