जहानाबादः जिले के कडौन ओपी के अंतर्गत मुठेर गांव में हथियार के बल पर लाखों रुपए की संपत्ति लूट ली गई. बताया जाता है कि शनिवार की रात्रि करीब 11 बजे राजू चौधरी के घर में 8-10 की संख्या में डकैत हथियार से लैस होकर घुस गए. उसके परिवारजनों के साथ मारपीट की. बेटी के शादी के लिए रखा एक लाख रुपए नकद एवं कई जेवरात भी डकैतों ने चुरा लिए.
आसपास के लोगों ने दिया घटना को अंजाम
राजू चौधरी का आरोप है कि मेरे आसपास के लोगों ने ही इस तरह की घटना को अंजाम दिया है. उन्होंने बताया कि डकैतों ने परिवार के सभी लोगों को एक कमरे में बंद कर दिया. सारा सामान लूटकर लेकर चले गए. इस मामले की जानकारी पुलिस को दी गई. जहानाबाद की पुलिस अनुमंडल पदाधिकारी मौके पर पहुंचकर मामले को छानबीन में जुट गई है.
ये भी पढ़ें- जानिए, अर्श से फर्श पर पहुंचे लालू के बारे में रोचक तथ्य
जल्द होगी चोरों की गिरफ्तारी
पुलिस का कहना है कि जल्द ही चोरों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. घटना आपसी रंजिश के कारण भी बताया जा रहा है. क्योंकि राजू चौधरी द्वारा इस घटना के नामजद अभियुक्त बनाते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई जा रही है. इससे प्रतीत होता है कि या घटना आपसी रंजिश के कारण कुछ लोगों द्वारा किया गया है. पुलिस अपने स्तर से मामले की छानबीन में जुट गई है.