जहानाबाद: लोकसभा चुनाव का पहले चरण में मतदान की प्रक्रिया पूरी हो गई है. अब सारे राजनीतिक दल दूसरे सीटों पर अपना कब्जा जमाने के जद्दोजहत में जुटे हुए हैं. रविवार को जहानाबाद के नगर भवन में NDA द्वारा बैठक की गई जिसमें भाजपा, जदयू और लोजपा तीनों दल के नेता शामिल हुए. इस बैठक में राज्यसभा सदस्य भूपेंद्र यादव और आरसीपी सिंह भी उपस्थित थे. बैठक में जहानाबाद में चुनाव को लेकर रणनीति बनायी गई.
इस मौके पर भूपेंद्र यादव ने बताया कि NDA के तीनों दल काफी मजबूती के साथ खड़े हैं और जहानाबाद से हमारे ही प्रत्याशी को जीत मिलेगी. उन्होंने बताया कि जनता ने अपना मन बना लिया है और एक बार फिर से NDA की ही सरकार सत्ता में आएगी.
आरसीपी सिंह ने तेजस्वी यादव पर बोला हमला
वहीं, आरसीपी सिंह ने बिहार के सभी 40 सीटों पर NDA जी जीत का दावा किया है. साथ ही उन्होंने तेजस्वी यादव के डायनोसोर वाले ट्वीट को लेकर तेजस्वी यादव को अनपढ़ बताया है. उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव कहां तक पढ़े है जो उन्हें डायनोसोर के बारे में जानकारी होगी. आरसीपी सिंह ने कहा कि जदयू जमीन से जुड़ी हुई पार्टी है. जबकि, राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष कहां है तेजस्वी यादव पता कर ले.
जहानाबाद में आखिरी चरण में है मतदान
जहानाबाद में आखिरी चरण में 19 मई को मतदान किया जाएगा. इसको लेकर सभी पार्टियों के बीच बयानबाजी जारी है. सभी पार्टी जहनबाद में अपनी-अपनी जीत का दावा कर रही है. यहां पर मुख्य रूप से NDA के जदयू प्रत्याशी चंद्रेश्वर प्रसाद चंद्रवंशी और महागठबंधन से राजद उम्मीदवार सुरेंद्र यादव के बीच मुकाबला है.