जहानाबादः बीते चार दिन पूर्व जिले के मौर्य नगर में एक युवक की हत्या के मामले में पुलिस ने पूरी घटना का पर्दाफाश कर दिया है. साथ ही हत्या में शामिल दो अपराधियों को सलाखों के पीछे भेजा गया. गिरफ्तार युवकों ने अपना गुनाह कबूल कर लिया है. हालांकि घटना में शामिल सौरव नाम का मुख्य आरोपी अभी भी पुलिस की गिरफ्त से फरार है.
इस संबंध में एसपी ने बताया कि यह घटना एक तरफा प्रेम प्रसंग की है. प्रेम प्रसंग के मामले को लेकर गिरफ्तार युवकों द्वारा बड़ी बेहरमी से एक छात्र की हत्या कर दी गई थी. एसपी ने बताया कि मृतक मंटू को अपने ही दोस्त सौरव के रिश्तेदार से एक तरफा प्रेम था. कई बार सौरव ने मंटू को हिदायत भी दी थी. लेकिन मंटू अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा था.
घर पर ही युवक की हत्या
इसलिए सौरव ने अपने दो-तीन सहयोगी के साथ मिलकर मंटू को रास्ते से हटाने की साजिश रची. इसके लिए मंटू के घर को ही ठिकाना बना कर बड़ी ही बेहरमी से इस हत्या की वारदात को अंजाम दिया गया. साजिश के तहत सौरव और उसके सहयोगियों ने हत्या से पहले मंटू को शराब पिलाया और फिर बोतल से उसके सर पर वार कर दिया. इसके बाद एक तार से उसका गला घोंट कर हत्या कर दी गई. उसके बाद मंटू की लाश को उसके घर से दूर कृषि फार्म के पास फेंक दिया.
कपड़े पर था खून का निशान
एसपी ने बताया कि कार्रवाई के दौरान पुलिस को सौरव के कुछ कपड़े मिले हैं, जिस पर खून के निशान मौजूद हैं. इसी आधार पर पुलिस ने सौरव को मुख्य आरोपी करार दिया है. इस मामले में अब तक पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है, जिन्होंने अपना गुनाह कबूल भी कर लिया है. हालांकि सौरव अभी भी पुलिस की गिरफ्त से फरार है.