जहानाबादः कोरोना वायरस के खात्मे के लिए देश भर में 21 दिन का लॉक डाउन किया गया है. ऐसे में सबसे ज्यादा संकट उन लोगों के सामने आ गया है, जो रोज कमाते और खाते हैं. सरकार के साथ ही तमाम संगठन भी इस वर्ग की मदद को आगे आए हैं. इसी कड़ी में जहानाबाद में किन्नर लोग भी ऐसे लोगों की मदद कर रहे हैं ताकि कोई भी गरीब व्यक्ति भूखा न सोए.
लॉक डाउन में हो रही गरीबों को परेशानी
शहर के होरिलगंज इलाके की रहने वाली रेखा किन्नर ने उन 50 मजदूरों के लिए खाने का सामान उपलब्ध कराया है. जो मजदूरी कर अपना और अपने परिवार को पेट पालते है. किन्नरों ने 50 लोगों को उनकी जरूरत का सामान उपलब्ध कराया है.
तमाम संगठन के लोग कर रहे गरीबों की मदद
वहीं, रेखा ने बताया कि ये लोग रोज कमाते और खाते हैं और अब इनके पास रुपये नहीं है. इसलिए वो लॉक डाउन में इनकी मदद कर रही हैं. उन्होंने बताया कि जनता का पैसा है, जो जनता के बीच बांट रहे है और जब तक हालात सामान्य नहीं हो जाते वो इनकी मदद करती रहेंगी.