ETV Bharat / state

ट्रक की ठोकर से अंडरपास क्षतिग्रस्त, पटना-गया रेलखंड बाधित

अरवल से ट्रक जहानाबाद आ रहा था. राजबाजर अंडरपास को पार करने के क्रम में ट्रक अंडरपास के किनारे वाले पीलर से टकरा गया और अंडरपास पर गिर गया.

अंडरपास में फंसी ट्रक
author img

By

Published : May 7, 2019, 10:06 AM IST

जहानाबादः राजबाजर स्थित अंडरपास ट्रक की ठोकर से क्षतिग्रस्त हो गया. अंडरपास के टूटने से पटना-गया रेलखंड काफी समय से बाधित है. इस घटना में किसी की हताहत होने की कोई खबर नहीं है.

इस घटना के सम्बंध में बताया जा रहा है कि अरवल से एक ट्रक जहानाबाद आ रहा था. राजबाजर अंडरपास को पार करने के क्रम में ट्रक अंडरपास के किनारे वाले पीलर से टकरा गया और अंडरपास पर गिर गया. हालांकि इस घटना में ट्रक का ड्राइवर बिल्कुल सुरक्षित है.

jehanabad
अंडरपास में फंसी ट्रक

ट्रक की ठोकर से अंडरपास क्षतिग्रस्त

वहीं अधिकारी का कहना है कि अंडरपास की मरम्मत करने के लिए टीम को बुलाया गया है. बता दें कि राजबाजर अंडरपास की चौड़ाई को बढ़ाने का निर्माण कार्य हाल ही में पूरा हुआ था. लेकिन एनएच पर अतिक्रमण के कारण नए अंडरपास को शुरू नहीं किया गया.

ट्रक की ठोकर से अंडरपास क्षतिग्रस्त

अंडरपास को मरमत की सख्त जरूरत

साथ ही स्थानीय लोग बताते हैं कि अंडरपास अभी भी काफी कमजोर है और उसकी मरम्मती की सख्त जरूरत है. भले ही इस घटना में कोई भी व्यक्ति घायल नहीं हुआ है, लेकिन यह एक बड़ी घटना का रूप ले सकती थी. यदि उस वक्त कोई ट्रैन अंडरपास से गुजर रही होती तो यह एक बड़ी घटना में तब्दील हो सकती थी.

जहानाबादः राजबाजर स्थित अंडरपास ट्रक की ठोकर से क्षतिग्रस्त हो गया. अंडरपास के टूटने से पटना-गया रेलखंड काफी समय से बाधित है. इस घटना में किसी की हताहत होने की कोई खबर नहीं है.

इस घटना के सम्बंध में बताया जा रहा है कि अरवल से एक ट्रक जहानाबाद आ रहा था. राजबाजर अंडरपास को पार करने के क्रम में ट्रक अंडरपास के किनारे वाले पीलर से टकरा गया और अंडरपास पर गिर गया. हालांकि इस घटना में ट्रक का ड्राइवर बिल्कुल सुरक्षित है.

jehanabad
अंडरपास में फंसी ट्रक

ट्रक की ठोकर से अंडरपास क्षतिग्रस्त

वहीं अधिकारी का कहना है कि अंडरपास की मरम्मत करने के लिए टीम को बुलाया गया है. बता दें कि राजबाजर अंडरपास की चौड़ाई को बढ़ाने का निर्माण कार्य हाल ही में पूरा हुआ था. लेकिन एनएच पर अतिक्रमण के कारण नए अंडरपास को शुरू नहीं किया गया.

ट्रक की ठोकर से अंडरपास क्षतिग्रस्त

अंडरपास को मरमत की सख्त जरूरत

साथ ही स्थानीय लोग बताते हैं कि अंडरपास अभी भी काफी कमजोर है और उसकी मरम्मती की सख्त जरूरत है. भले ही इस घटना में कोई भी व्यक्ति घायल नहीं हुआ है, लेकिन यह एक बड़ी घटना का रूप ले सकती थी. यदि उस वक्त कोई ट्रैन अंडरपास से गुजर रही होती तो यह एक बड़ी घटना में तब्दील हो सकती थी.

Intro:पटना-गया रेलखंड के जहानाबाद राजबाजर स्थित अंडरपास एक ट्रक की ठोकर से छतिग्रस्त हो गया । अंडरपास के गई4ने के कारण पटना-गया रेलखंड काफी देर से बाधित है । इस घटना में किसी की हताहत होने की कोई खबर नही है ।


Body:इस घटना के सम्बंध में बताया जा रहा है कि अरवल से एक ट्रक जहानाबाद आरही थी राजबाजर अंडरपास को पार करने के क्रम में ट्रक अंडरपास के किनारे वाले पिलर से टकरा गया और अंडरपास ट्रक पर गिर गया । हालांकि ट्रक का ड्राइवर बिल्कुल सुरक्षित है । हालांकि पटना-गया रेलखंड काफी देर से बाधित है । वहीं अधिकारी का कहना है कि अंडरपास की मरमत करने के लिए टीम को बुलाया गया है । जल्द ही रेल लाइन शुरू हो जाएगा ।


Conclusion:बता दे कि राजबाजर अंडरपास की चौड़ाई को बढ़ाने का निर्माण कार्य हाल ही में पूरा हुआ है, लेकिन एनएच पर अतिक्रमण के कारण नए अंडरपास को शुरू नही किया गया । साथ ही स्थानीय लोग बताते है कि अंडरपास अभी भी काफी कमजोर है और उसकी मरमत के8 सख्त जरूरत है । भले ही इस घटना में कोई भी व्यक्ति घायल नही हुआ है, लेकिन यह एक बड़ी घटना का रूप ले सकती थी । यदि उस वक्त कोई ट्रैन अंडरपास से गुजर रही होती तो यह एक बड़ी घटना में तब्दील हो सकता था ।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.