ETV Bharat / state

लॉकडाउन: आवश्यक कार्यों के लिए दिया जा रहा है इंटर स्टेट और इंटर डिस्ट्रिक्ट पास

जिला प्रशासन की ओर से लॉकडाउन के दौरान जरूरी कामों के लिए पास निर्गत किया जा रहा है. लोग कुछ जरूरी डॉक्यूमेंट्स दिखाकर अनुमंडल पदाधिकारी से पास बनवा सकते हैं.

निवेदिता कुमारी, अनुमंडल पदाधिकारी जहानाबाद
निवेदिता कुमारी, अनुमंडल पदाधिकारी जहानाबाद
author img

By

Published : Apr 23, 2020, 11:29 AM IST

जहानाबाद: कोरोना वायरस महामारी को लेकर देशभर में लॉकडाउन लागू है. ऐसे में लोगों को अति आवश्यक सेवा के लिए वाहन पास निर्गत किया जा रहा है. अनुमंडल पदाधिकारी की मानें तो जिले में अब तक 600 से अधिक वाहन पास निर्गत किए जा चुके हैं.

jehanabad
कोविड 19 पास की प्रति

दरअसल, जिला प्रशासन की ओर से अति आवश्यक कार्यों के लिए दूसरे राज्यों में जाने के लिए वाहन पास दिया जा रहा है. खासतौर पर उन लोगों के लिए पास निर्गत किया गया है जिन्हें इलाज और खाद्य सामग्रियों की जरूरत है. जानकारी के मुताबिक वाहन पास पाने के लिए लोगों को आधार कार्ड, मेडिकल लेटर, वे कहां और क्यों जा रहे हैं, जैसी जानकारियां जिला प्रशासन को मुहैया करानी होगी.

jehanabad
पास लेने पहुंचे लोग

कार्यालय में रखा जा रहा सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल
पास के लिए अनुमंडल कार्यालय में लोगों की काफी भीड़ देखी जा रही है. हालांकि, कार्यालय में सोशल डिस्टेंसिंग का विशेष ख्याल रखा जा रहा है. अनुमंडल पदाधिकारी निवेदिता कुमारी ने बताया कि अनुमंडल पदाधिकारी के स्तर से अंतर जिला और इंटरस्टेट पास निर्गत किया जा रहा है. जांच में सारे पेपर सही पाए जाने पर ही पास दिया जा रहा है.

जहानाबाद: कोरोना वायरस महामारी को लेकर देशभर में लॉकडाउन लागू है. ऐसे में लोगों को अति आवश्यक सेवा के लिए वाहन पास निर्गत किया जा रहा है. अनुमंडल पदाधिकारी की मानें तो जिले में अब तक 600 से अधिक वाहन पास निर्गत किए जा चुके हैं.

jehanabad
कोविड 19 पास की प्रति

दरअसल, जिला प्रशासन की ओर से अति आवश्यक कार्यों के लिए दूसरे राज्यों में जाने के लिए वाहन पास दिया जा रहा है. खासतौर पर उन लोगों के लिए पास निर्गत किया गया है जिन्हें इलाज और खाद्य सामग्रियों की जरूरत है. जानकारी के मुताबिक वाहन पास पाने के लिए लोगों को आधार कार्ड, मेडिकल लेटर, वे कहां और क्यों जा रहे हैं, जैसी जानकारियां जिला प्रशासन को मुहैया करानी होगी.

jehanabad
पास लेने पहुंचे लोग

कार्यालय में रखा जा रहा सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल
पास के लिए अनुमंडल कार्यालय में लोगों की काफी भीड़ देखी जा रही है. हालांकि, कार्यालय में सोशल डिस्टेंसिंग का विशेष ख्याल रखा जा रहा है. अनुमंडल पदाधिकारी निवेदिता कुमारी ने बताया कि अनुमंडल पदाधिकारी के स्तर से अंतर जिला और इंटरस्टेट पास निर्गत किया जा रहा है. जांच में सारे पेपर सही पाए जाने पर ही पास दिया जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.