जहानाबाद: पूरे बिहार में महागठबंधन के दलों ने सरकार के खिलाफ आक्रोश मार्च निकाला. इस क्रम में जिले में भी महागठबंधन के दलों के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया. महागठबंधन के दलों के जिला अध्यक्षों ने मिलकर डीएम कार्यालय का घेराव किया और सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.
ये भी पढ़ेंः महागठबंधन के आक्रोश मार्च में नहीं दिखा RJD का कोई बड़ा चेहरा
निकाला गया आक्रोश मार्च
प्रदर्शनकारियों ने जहानाबाद के अरवल चौक से डीएम कार्यालय तक आक्रोश मार्च निकाला. जिसमें सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने भाग लिया. आक्रोश मार्च डीएम कार्यालय पर पहुंच पर सभा में बदल गया. जहां आदोलनकारियों ने बिहार में बढ़ते अपराध पर सरकार को खूब कोसा. साथ ही राज्य की लचर शिक्षा और स्वास्थ्य व्यवस्था के लिए भी सरकार को जिम्मेदार ठहराया. इसके अलावा सिचाई में किसानों को हो रही परेशानी के मुद्दे को भी उठाया गया.
'राज्य सरकार निक्कमी साबित'
रालोसपा के जिला अध्यक्ष पिंटू कुशवाहा ने कहा कि राज्य में नीतीश कुमार की सरकार निकम्मी साबित हो रही है. प्रदेश में अपराध लगातार बढ़ रहा है. अपराधी खुलेआम कानून-व्यवस्था का मजाक उड़ा रहे हैं. किसान की स्थिति बहुत बुरी है. उनके लिए खेती-किसानी बहुत बड़ी चुनौती हो गई है. सरकार को किसानों की कोई सुध नहीं है. जनता में राज्य सरकार को लेकर आक्रोश व्याप्त हो गया है.