जहनाबाद: जिले में पटना-गया NH 53 पर अनियंत्रित बाइक ने एक व्यक्ति को जोरदार धक्का मार दिया. जिससे सड़क पार कर रहे व्यक्ति की मौत घटनास्थल पर ही हो गई. वहीं, इस हादसे में बाइक सवार भी गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसे स्थानीय लोगों ने पास के आस्पताल में भर्ती करवाया.
घायल युवक पीएमसीएच रेफर
इस हादसे में मृतक की पहचान शिववचन के रूप में हुई हैं. मृतक शिववचन गैरेज में मिस्त्री का कार्य कर अपने परिवार का भरण-पोषण करता था. हादसे के बाद मृतक के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.
वहीं, घटना में घायल बाइक सवार की पहचान जहानाबाद के राजा बाजार निवासी राजेश कुमार के रूप में हुई. बाइक सवार राजेश को भी गंभीर चोटें आई हैं, जिसे स्थानीय लोगों ने पास के अस्पताल में भर्ती करवाया था. जहां डॉक्टरों ने उसका प्राथमिक उपचार कर पीएमसीएच रेफर कर दिया.