ETV Bharat / state

हार्डकोर नक्सली के घर पर NIA की तलाशी, ट्रैक्टर भर-भरकर मिले थे विस्फोटक और हथियार

जहानाबाद में हार्डकोर नक्सली के घर से भारी मात्रा में बरामद किए गए विस्फोटक और हथियारों के मामले की जांच तेज हो गई है. एनआईए (NIA) ने मंगलवार को नक्सली के घर की तलाशी ली है.

jehanabad
जहानाबाद पहुंटी एनआईए की टीम
author img

By

Published : Jun 22, 2021, 9:32 PM IST

जहानाबादः बिहार में इन दिनों लगातार विस्फोट (Blast) और विस्फोटक बरामदगी से जुड़ी खबरें सामने आ रही है. हाल में दरभंगा, बांका, अररिया और सीवान में धमाके (Blast in Bihar) हुए थे. अररिया से दो जिंदा बम भी बरामद किए गए थे. इन सब के बीच मंगलवार को हार्डकोर नक्सली के घर से विस्फोटक मिलने के मामले में एनआईए (NIA) ने जांच शुरू कर दी है. स्थानीय पुलिस के साथ जहानाबाद पहुंची एनआईए की टीम ने हार्डकोर नक्सली के यहां तलाशी ली है.

इसे भी पढ़ेंः जहानाबाद के हार्डकोर नक्सली नंदलाल जी का मामला NIA की विशेष कोर्ट में स्थानांतरित

NIA ने घर और बगीचे की जांच की
जानकारी के अनुसार जहानाबाद जिले के कड़ौना ओपी के बिस्टॉल गांव पहुंची एनआईए की तीन सदस्यीय टीम ने हार्डकोर नक्सली परशुराम सिंह उर्फ नंदलाल जी के घर और बगीचे की बारीकी से तलाशी ली. इसी जगह से भारी मात्रा में विस्फोटक जब्त किए गए थे. इस मामले में एनआईए ने आर्म्स एक्ट, विस्फोट अधिनियम, यूएपीए एक्ट समेत कई अन्य धाराओं में मामला दर्ज किया है.

देखें वीडियो

क्या बोले एसडीपीओ?
मामले को लेकर मौके पर मौजूद जहानाबाद एसडीपीओ अशोक पांडे ने बताया कि विस्फोटक बरामदगी के मामले में एनआईए की टीम पहुंची है. अभी प्रिलिमनरी जांच चल रही है. उन्होंने कहा कि इस मामले में पुलिस की जांच भी जारी है. आज जो जांच हुई है, उसमें कई बातें सामने आई हैं.

एसडीपीओ ने बताया कि हम लोग इस बात की बारीकी से जांच कर रहे हैं कि आखिर इतनी बड़ी मात्रा में विस्फोटक जमा करके क्यों रखा गया था? इसे आगे कहां सप्लाई किया जाना था? और इनकी मंशा क्या थी. वहीं, गिरफ्तार नक्सली परशुराम सिंह के भाई ने बताया कि पूर्व में पूरा गांव नक्सली संगठन में शामिल था. उन्होंने जानकारी दी की परशुराम के दोनो बेटों को भी गिरफ्तार किया गया है.

21 जून एनआईए को सौंपा गया था मामला
दरअसल इस मामले में बरामद विस्फोटक और हथियारों के जखीरे को देखते हुए विशेष कोर्ट की ओर से यह मामला नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी को सौंपी गई थी. इसी के बाद आज जांच शुरू करते हुए एनआईए की टीम नक्सली के घर पहुंची है.

विस्फोटक सामग्री समेत हथियार बरामद
इस मामले का खुलासा तब हुआ, जब गुप्त सूचना पर एसटीएफ की टीम ने 31 मार्च 2021 को बिस्टल थाना के कड़ौना के रहनेवाले परशुराम सिंह उर्फ नंदलाल जी के घर और दुकान की तलाशी ली थी. इस दौरान बड़े पैमाने पर विस्फोटक सामग्री, हथियार, हथियार निर्माण की सामग्री, माओवादियों से संबंधित दस्तावेज बरामद किए गए थे.

इसे भी पढ़ेंः 13 दिन में 4 जिलों में 4 धमाके, शराब सूंघने में लगी पुलिस को नहीं मिल रही बमों की गंध

दर्ज कराया गया मामला
विस्फोटक बरामदगी के बाद जहानाबाद में कड़ौना थाना कांड संख्या 246.21 दर्ज किया गया. मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच एनआईए को सौंपी गई. एनआईए ने 17 जून 2021 को चार अभियुक्तों को नामजद करते हुए मामला दर्ज किया.

संगठन के सक्रिय सदस्य
एनआईए ने जांच में पाया कि सभी सीपीआई (माओवादी) संगठन के सक्रिय सदस्य हैं. ये लोग आतंकी व देशद्रोही गतिविधियों में संलिप्तता होते हुए विस्फोटक सामग्री व हथियारों का निर्माण भी करते हैं.

इन लोगों को बनाया गया अभियुक्त
एनआईए ने परशुराम सिंह के अलावा बेटे गौतम कुमार, ग्राम बोहिया थाना अलीपुर, गया निवासी संजय सिंह व ग्राम सलेमपुर थाना करोना निवासी उमेश यादव को अभियुक्त बनाया है. इन लोगों के खिलाफ आर्म्स एक्ट, 16, 17, 18, 19, 20, 38, 40 यूएपीए एक्ट, 4, 5 विस्फोटक पदार्थ अधिनियम व 17 सीएलए एक्ट में मामला दर्ज है.

बताते चलें कि इस मामले की गंभीरता आप इसी से समझ सकते हैं कि बरामद विस्फोटक और हथियारों के लाने के लिए पुलिस की टीम को ट्रैक्टर मंगाना पड़ा था. ये अवैध हथियार और विस्फोटक गिरफ्तार नक्सली के पटना और जहानाबाद स्थित घर से बरामद किए गए थे.

जहानाबादः बिहार में इन दिनों लगातार विस्फोट (Blast) और विस्फोटक बरामदगी से जुड़ी खबरें सामने आ रही है. हाल में दरभंगा, बांका, अररिया और सीवान में धमाके (Blast in Bihar) हुए थे. अररिया से दो जिंदा बम भी बरामद किए गए थे. इन सब के बीच मंगलवार को हार्डकोर नक्सली के घर से विस्फोटक मिलने के मामले में एनआईए (NIA) ने जांच शुरू कर दी है. स्थानीय पुलिस के साथ जहानाबाद पहुंची एनआईए की टीम ने हार्डकोर नक्सली के यहां तलाशी ली है.

इसे भी पढ़ेंः जहानाबाद के हार्डकोर नक्सली नंदलाल जी का मामला NIA की विशेष कोर्ट में स्थानांतरित

NIA ने घर और बगीचे की जांच की
जानकारी के अनुसार जहानाबाद जिले के कड़ौना ओपी के बिस्टॉल गांव पहुंची एनआईए की तीन सदस्यीय टीम ने हार्डकोर नक्सली परशुराम सिंह उर्फ नंदलाल जी के घर और बगीचे की बारीकी से तलाशी ली. इसी जगह से भारी मात्रा में विस्फोटक जब्त किए गए थे. इस मामले में एनआईए ने आर्म्स एक्ट, विस्फोट अधिनियम, यूएपीए एक्ट समेत कई अन्य धाराओं में मामला दर्ज किया है.

देखें वीडियो

क्या बोले एसडीपीओ?
मामले को लेकर मौके पर मौजूद जहानाबाद एसडीपीओ अशोक पांडे ने बताया कि विस्फोटक बरामदगी के मामले में एनआईए की टीम पहुंची है. अभी प्रिलिमनरी जांच चल रही है. उन्होंने कहा कि इस मामले में पुलिस की जांच भी जारी है. आज जो जांच हुई है, उसमें कई बातें सामने आई हैं.

एसडीपीओ ने बताया कि हम लोग इस बात की बारीकी से जांच कर रहे हैं कि आखिर इतनी बड़ी मात्रा में विस्फोटक जमा करके क्यों रखा गया था? इसे आगे कहां सप्लाई किया जाना था? और इनकी मंशा क्या थी. वहीं, गिरफ्तार नक्सली परशुराम सिंह के भाई ने बताया कि पूर्व में पूरा गांव नक्सली संगठन में शामिल था. उन्होंने जानकारी दी की परशुराम के दोनो बेटों को भी गिरफ्तार किया गया है.

21 जून एनआईए को सौंपा गया था मामला
दरअसल इस मामले में बरामद विस्फोटक और हथियारों के जखीरे को देखते हुए विशेष कोर्ट की ओर से यह मामला नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी को सौंपी गई थी. इसी के बाद आज जांच शुरू करते हुए एनआईए की टीम नक्सली के घर पहुंची है.

विस्फोटक सामग्री समेत हथियार बरामद
इस मामले का खुलासा तब हुआ, जब गुप्त सूचना पर एसटीएफ की टीम ने 31 मार्च 2021 को बिस्टल थाना के कड़ौना के रहनेवाले परशुराम सिंह उर्फ नंदलाल जी के घर और दुकान की तलाशी ली थी. इस दौरान बड़े पैमाने पर विस्फोटक सामग्री, हथियार, हथियार निर्माण की सामग्री, माओवादियों से संबंधित दस्तावेज बरामद किए गए थे.

इसे भी पढ़ेंः 13 दिन में 4 जिलों में 4 धमाके, शराब सूंघने में लगी पुलिस को नहीं मिल रही बमों की गंध

दर्ज कराया गया मामला
विस्फोटक बरामदगी के बाद जहानाबाद में कड़ौना थाना कांड संख्या 246.21 दर्ज किया गया. मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच एनआईए को सौंपी गई. एनआईए ने 17 जून 2021 को चार अभियुक्तों को नामजद करते हुए मामला दर्ज किया.

संगठन के सक्रिय सदस्य
एनआईए ने जांच में पाया कि सभी सीपीआई (माओवादी) संगठन के सक्रिय सदस्य हैं. ये लोग आतंकी व देशद्रोही गतिविधियों में संलिप्तता होते हुए विस्फोटक सामग्री व हथियारों का निर्माण भी करते हैं.

इन लोगों को बनाया गया अभियुक्त
एनआईए ने परशुराम सिंह के अलावा बेटे गौतम कुमार, ग्राम बोहिया थाना अलीपुर, गया निवासी संजय सिंह व ग्राम सलेमपुर थाना करोना निवासी उमेश यादव को अभियुक्त बनाया है. इन लोगों के खिलाफ आर्म्स एक्ट, 16, 17, 18, 19, 20, 38, 40 यूएपीए एक्ट, 4, 5 विस्फोटक पदार्थ अधिनियम व 17 सीएलए एक्ट में मामला दर्ज है.

बताते चलें कि इस मामले की गंभीरता आप इसी से समझ सकते हैं कि बरामद विस्फोटक और हथियारों के लाने के लिए पुलिस की टीम को ट्रैक्टर मंगाना पड़ा था. ये अवैध हथियार और विस्फोटक गिरफ्तार नक्सली के पटना और जहानाबाद स्थित घर से बरामद किए गए थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.