ETV Bharat / state

मुक्ति तलाश रहा जहानाबाद का मुक्तिधाम शवदाह गृह, 7 साल पहले लाखों की लागत से हुआ था निर्माण

जहानाबाद में दरधा नदी के किनारे बना गोरिया घाट मुक्तिधाम की स्थिति काफी बदहाल है. जिला प्रशासन की उदासीनता के कारण यहां पर लगाए गए शेड और सोलर लाईट को आसामाजिक तत्वों ने चुरा लिया. वर्तमान समय में यहां नगर परिषद कुड़ा डंप करती है.

author img

By

Published : Mar 5, 2020, 8:46 PM IST

मुक्ति की तलाश में मुक्तिधाम
मुक्ति की तलाश में मुक्तिधाम

जहानाबाद: जिले में दरधा नदी के किनारे बना गौरी घाट मुक्तिधाम लोगों को मुक्ति दिलाने के बजाय खुद अपनी मुक्ति की तलाश में है. रख-रखाव के अभाव में इसकी दुर्दशा हो गई है. आलम यह है कि वर्तमान समय में यह अपनी बदहाली पर आंसू बहा रहा है. यहां शव दहन के लिए लगाए गए शेड टूटे चुके हैं. साफ-सफाई के अभाव में परिसर में भारी गंदगी है. यहां रात में शराबियों और असामाजिक तत्वों का जमावड़ा लगा रहता है.

मुक्तिधाम परिसर जहानाबाद
मुक्तिधाम परिसर जहानाबाद

'सात साल पूर्व हुआ था निर्माण'
स्थानीय लोगों का कहना है कि यह शहर का एकमात्र मुक्तिधाम है. नगर परिषद की उदासीनता के कारण इसकी स्थिति बदहाल है. 7 साल पहले लाखों की लागत से इसका निर्माण कराया गया था. लेकिन, अपने निर्माणकाल के कुछ समय बाद ही इसकी स्थिति दयनीय हो गई. यहां अब लोग दाह-संस्कार करने से भी कतराते हैं.

मुक्तिधाम शवदाह गृह जहानाबाद
मुक्तिधाम शवदाह गृह जहानाबाद

स्थानीय नरेश पासवान बताते हैं कि जिलावासियों की परेशानी को देखते हुए इस मुक्तिधाम को काफी हाईटेक सुविधाओं के साथ बनाया गया था. लेकिन नगर परिषद की उदासीनता की वजह से यह शमशान घाट कूड़े के ढ़ेर में बदल चुका है. यहां पर लगे पानी की मोटर और सोलर लाइट को चोरों ने साफ कर दिया है. नरेश पासवान कहते हैं कि इसकी दुर्दशा का जिम्मेदार केवल नगर परिषद है. नगर परिषद यहां पर कूड़े को डंप करती है.

ईटीवी भारत की खास रिपोर्ट

जल्द लगेगा विद्युत शवदाह यंत्र- कार्यपालक अधिकारी
इस मामले पर जब ईटीवी भारत संवाददाता ने नगर परिषद के कार्यपालक अधिकारी मुकेश कुमार से बात की तो उन्होंने कहा कि इस मुक्तिधाम को परित्यक्त किया जाएगा. जल्द ही इसके बगल में विद्युत शवदाह गृह का निर्माण करवाया जाएगा. उन्होंने कहा कि इस मुक्तिधाम को भी साफ-सुथरा किया जाएगा. जिससे यहां पर आने वाले लोगों को कोई परेशानी नहीं हो.

जहानाबाद: जिले में दरधा नदी के किनारे बना गौरी घाट मुक्तिधाम लोगों को मुक्ति दिलाने के बजाय खुद अपनी मुक्ति की तलाश में है. रख-रखाव के अभाव में इसकी दुर्दशा हो गई है. आलम यह है कि वर्तमान समय में यह अपनी बदहाली पर आंसू बहा रहा है. यहां शव दहन के लिए लगाए गए शेड टूटे चुके हैं. साफ-सफाई के अभाव में परिसर में भारी गंदगी है. यहां रात में शराबियों और असामाजिक तत्वों का जमावड़ा लगा रहता है.

मुक्तिधाम परिसर जहानाबाद
मुक्तिधाम परिसर जहानाबाद

'सात साल पूर्व हुआ था निर्माण'
स्थानीय लोगों का कहना है कि यह शहर का एकमात्र मुक्तिधाम है. नगर परिषद की उदासीनता के कारण इसकी स्थिति बदहाल है. 7 साल पहले लाखों की लागत से इसका निर्माण कराया गया था. लेकिन, अपने निर्माणकाल के कुछ समय बाद ही इसकी स्थिति दयनीय हो गई. यहां अब लोग दाह-संस्कार करने से भी कतराते हैं.

मुक्तिधाम शवदाह गृह जहानाबाद
मुक्तिधाम शवदाह गृह जहानाबाद

स्थानीय नरेश पासवान बताते हैं कि जिलावासियों की परेशानी को देखते हुए इस मुक्तिधाम को काफी हाईटेक सुविधाओं के साथ बनाया गया था. लेकिन नगर परिषद की उदासीनता की वजह से यह शमशान घाट कूड़े के ढ़ेर में बदल चुका है. यहां पर लगे पानी की मोटर और सोलर लाइट को चोरों ने साफ कर दिया है. नरेश पासवान कहते हैं कि इसकी दुर्दशा का जिम्मेदार केवल नगर परिषद है. नगर परिषद यहां पर कूड़े को डंप करती है.

ईटीवी भारत की खास रिपोर्ट

जल्द लगेगा विद्युत शवदाह यंत्र- कार्यपालक अधिकारी
इस मामले पर जब ईटीवी भारत संवाददाता ने नगर परिषद के कार्यपालक अधिकारी मुकेश कुमार से बात की तो उन्होंने कहा कि इस मुक्तिधाम को परित्यक्त किया जाएगा. जल्द ही इसके बगल में विद्युत शवदाह गृह का निर्माण करवाया जाएगा. उन्होंने कहा कि इस मुक्तिधाम को भी साफ-सुथरा किया जाएगा. जिससे यहां पर आने वाले लोगों को कोई परेशानी नहीं हो.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.