जहानाबादः जिले में शाहिन बाग के तर्ज पर संविधान बचाओ मोर्चा के बैनर तले ईदगाह के पास सीएए के विरोध में अनिश्चितकालीन धरना दिया जा रहा है. प्रदर्शन के चौथे दिन मंगलवार को किशनगंज के सांसद मोहम्मद जावेद धरने में शामिल हुए और लोगों को संबोधित किया.
सीएए को बताया काला कानून
मोहम्मद जावेद ने संबोधन के दौरान सीएए को काला कानून बताया. उन्होंने कहा कि सीएए के खिलाफ पूरे देश में विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है. यह कानून देश हित में नहीं है. यह लोगों में आपसी फूट डालने वाला कानून है. प्रदर्शन में काफी संख्या में महिलाएं और पुरुष शामिल थे. इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.
केंद्र सरकार पर साधा निशाना
मोहम्मद जावेद ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि यह सरकार कभी देश हित के बारे में नहीं सोचती है. असंवैधानिक तरीके से देश में काला कानून लागू किया गया है. जिसका पूरे देश में खासतौर पर यूनिवर्सिटी के छात्र और बड़ी संख्या में महिलाएं भी इसके खिलाफ प्रदर्शन में उतर आई हैं.