जहानाबाद: वोटरों को अपने पाले में शामिल करने के दौरान एनडीए ने जिले में जनसभा का आयोजन किया. इस सभा के माध्यम से एनडीए के नेताओं ने जनता से अपने प्रत्याशी चंदेश्वर प्रसाद चंद्रवंशी को वोट देने की अपील की. कार्यक्रम में बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे भी उपस्थित दिखे.
जनसभा जिले के काको स्थित टेलीफोन ऑफिस के नजदीक आयोजित की गई. स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने अपने संबोधन में एनडीए की जीत का दावा किया.
महागठबंधन पर कसा तंज
स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि बिहार की सभी सीटों पर एनडीए विजयी होगा. उन्होंने कहा कि महागठबंधन को भी यह आभास हो चुका है कि उनकी हार निश्चित है, इसलिए अब वे ईवीएम पर सवाल उठाना शुरू कर रहे हैं. हालांकि कि यह सिर्फ महागठबंधन का एक बहाना है.
चंदेश्वर प्रसाद चंद्रवंशी के जीत का किया दावा
मंगल पांडे ने कहा कि अगले चारों चरणों में होने वाले मतदान में एनडीए और ज्यादा ताकत से मैदान में उतरेगी. पिछली बार से ज्यादा सीटों के साथ केंद्र में एनडीए की सरकार बनेगी. साथ ही उन्होंने दावा किया है कि जहानाबाद में भी एनडीए के प्रत्याशी भारी मात्रा से जीत दर्ज करेंगे.
ये लोग रहे मौजूद
सभा में स्वास्थ्य मंत्री के अलावे जहानाबाद के प्रत्याशी चंदेश्वर प्रसाद चंद्रवंशी, जहानाबाद के पूर्व विधायक अभिराम शर्मा, बिहार के शिक्षा मंत्री व घोसी के विधायक कृष्ण नंदन वर्मा, जदयू नेता मनोरमा देवी समेत कई अन्य नेता मौजूद थे. वहीं सभा में लोगों की काफी भीड़ रही. बता दें कि जहानाबाद के प्रत्याशी चंदेश्वर प्रसाद चंद्रवंशी ने 26 अप्रैल को अपना नामांकन किया है.