ETV Bharat / state

जहानाबाद के नगर थाना क्षेत्र में लगी आग, घर और खटाल जलकर राख

जहानाबाद में आग में एक घर और खटाल जलकर राख हो गया. खटाल में बंधे जानवरों को बचाने में गृह स्वामी भी झुलस गये. इस घटना में लाखों की संपत्ति का नुकसान हुआ है. पीड़ित ने जिला प्रशासन से मुआवजे की मांग की है. पढ़ें पूरी खबर..

जहानाबाद में भीषण अगलगी
जहानाबाद में भीषण अगलगी
author img

By

Published : Apr 5, 2022, 2:11 PM IST

जहानाबाद: गर्मी के मौसम आते ही आग लगने की घटनाएं (Fire In Jehanabad) अक्सर सामने आती रहती है. बीती रात जहानाबाद में भीषण आग लग गई. नगर थाना क्षेत्र के गौरक्षणी मोहल्ले में तरके सुबह करीब तीन बजे एक घर और उसमें बने खटाल में आग लग गई. गृह स्वामी को आग लगने का एहसास हुआ, तब तक सब कुछ जलकर राख हो चुका था. इस हादसे में लाखों रुपये की संपत्ति जलकर खत्म हो गयी.

ये भी पढे़ं-बिहार के कटिहार में भीषण अगलगी, आग बुझाने में जुटी दमकल की 6 गाड़ियां

घर और खटाल में लगी आग: घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि गौरक्षणी मोहल्ला निवासी सुनील कुमार अपने घर में सो रहे थे. इसी दौरान अहले सुबह करीब तीन बजे उनके घर और खटाल में अचानक आग लग गई. नींद से जबतक वो जागे तो देखा की सब कुछ जल रहा है. उसके बाद मदद के लिए उन्होंने शोर-शराबा किया. आसपास के लोगों ने इकट्ठा होकर कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. अगलगी की इस घटना में लाखों रुपए मूल्य की संपत्ति जलकर नष्ट हो गयी.

जानवर को बचाने में झुलसे गृह स्वामी: गृह स्वामी सुनील कुमार ने बताया कि जब खटाल में आग लगी तो मवेशियों को बचाने के लिए गए, तो उस दौरान वो खुद भी झुलस गये और एक मवेशी भी आग की चपेट में आ गया. इस मामले में गृहस्वामी ने बताया कि आग कैसे लगी इसका अभी कुछ स्पष्ट नहीं कहा जा सकता है. इस हादसे में पंखा, कूलर, कपड़ा, खाने का सामान, कंबल, बिछावन, समेत कई सामान पूरी तरह से जलकर राख हो गये.

पीड़ित ने की मुआवजे की मांग: घटना की सूचना नगर थाना के पुलिस को दे दी गई है. पुलिस इस मामले की छानबीन में जुट गई है. घटना के बाद परिवार वालों का रो-रो कर बुरा हाल है. घर में अब खाने को कुछ भी नहीं बचा है. परिजनों ने जिला प्रशासन से तत्काल मुआवजे की मांग की है, ताकि वे रहने और खाने पीने की व्यवस्था कर सकें.

ये भी पढ़ें-VIDEO: बगहा में भीषण अगलगी में दो दर्जन से ज्यादा घर जलकर खाक

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

जहानाबाद: गर्मी के मौसम आते ही आग लगने की घटनाएं (Fire In Jehanabad) अक्सर सामने आती रहती है. बीती रात जहानाबाद में भीषण आग लग गई. नगर थाना क्षेत्र के गौरक्षणी मोहल्ले में तरके सुबह करीब तीन बजे एक घर और उसमें बने खटाल में आग लग गई. गृह स्वामी को आग लगने का एहसास हुआ, तब तक सब कुछ जलकर राख हो चुका था. इस हादसे में लाखों रुपये की संपत्ति जलकर खत्म हो गयी.

ये भी पढे़ं-बिहार के कटिहार में भीषण अगलगी, आग बुझाने में जुटी दमकल की 6 गाड़ियां

घर और खटाल में लगी आग: घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि गौरक्षणी मोहल्ला निवासी सुनील कुमार अपने घर में सो रहे थे. इसी दौरान अहले सुबह करीब तीन बजे उनके घर और खटाल में अचानक आग लग गई. नींद से जबतक वो जागे तो देखा की सब कुछ जल रहा है. उसके बाद मदद के लिए उन्होंने शोर-शराबा किया. आसपास के लोगों ने इकट्ठा होकर कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. अगलगी की इस घटना में लाखों रुपए मूल्य की संपत्ति जलकर नष्ट हो गयी.

जानवर को बचाने में झुलसे गृह स्वामी: गृह स्वामी सुनील कुमार ने बताया कि जब खटाल में आग लगी तो मवेशियों को बचाने के लिए गए, तो उस दौरान वो खुद भी झुलस गये और एक मवेशी भी आग की चपेट में आ गया. इस मामले में गृहस्वामी ने बताया कि आग कैसे लगी इसका अभी कुछ स्पष्ट नहीं कहा जा सकता है. इस हादसे में पंखा, कूलर, कपड़ा, खाने का सामान, कंबल, बिछावन, समेत कई सामान पूरी तरह से जलकर राख हो गये.

पीड़ित ने की मुआवजे की मांग: घटना की सूचना नगर थाना के पुलिस को दे दी गई है. पुलिस इस मामले की छानबीन में जुट गई है. घटना के बाद परिवार वालों का रो-रो कर बुरा हाल है. घर में अब खाने को कुछ भी नहीं बचा है. परिजनों ने जिला प्रशासन से तत्काल मुआवजे की मांग की है, ताकि वे रहने और खाने पीने की व्यवस्था कर सकें.

ये भी पढ़ें-VIDEO: बगहा में भीषण अगलगी में दो दर्जन से ज्यादा घर जलकर खाक

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.