ETV Bharat / state

जहानाबाद में खेत में मिला मजदूर का शव, हत्या की आशंका - जहानाबाद सदर अस्पताल

जहानाबाद में मजदूर का शव मिला है. मृतक के परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है. उनका कहना है कि मजदूर की हत्या की गई है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है. पढ़ें पूरी खबर..

जहानाबाद में मजदूर का शव मिला
जहानाबाद में मजदूर का शव मिला
author img

By

Published : Mar 30, 2022, 10:38 PM IST

जहानाबाद: बिहार के जहानाबाद में मजदूर का शव खेत में मिला (Labour Dead Body found in Jehanabad) है. जिससे इलाके में सनसनी फैल गई. शव को स्थानीय ग्रामीणों ने देखा, जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई. मृतक के परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जहानाबाद सदर अस्पताल भेज दिया है.

यह भी पढ़ें: नालंदा में तेजाब छिड़ककर युवक को जिंदा जलाया, इलाके में धारा 144 लागू

खेत देखने गया था: जानकारी के मुताबिक टेहटा ओपी थाना क्षेत्र के बगवार गांव के एक खेत में बुधवार को मजदूर का शव मिला. मृतक की पहचान पकाही गांव निवासी अनुज पासवान के रूप में हुई. वह मंगलवार शाम को बगवार गांव के बधार में चना का खेत देखने गया था. लेकिन काफी देर होने के बाद भी जब वह नहीं लौटा तो परिजनों ने खोजबीन शुरू की. लेकिन उसका कोई पता नहीं चल सका. अगले दिन जब गांव के ही कुछ लोग कृषि कार्य के लिए बधार गए तो देखा कि मजदूर का शव खेत में पड़ा हुआ है.

गला दबाकर हत्या की आशंका: मृतक परिजनों ने पुलिस को घटना की सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम कराने के लिए भेज दिया. परिजनों ने आशंका जताई है कि मजदूर के किसी दोस्त ने ही उसकी हत्या पीट पीटकर या गला दबाकर कर दी है. इधर मौके पर जांच करने पहुंचे एसडीपीओ अशोक कुमार पांडे ने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट तौर पर कुछ कहा जा सकता है. फिलहाल सभी पहलूओं को ध्यान में रखकर जांच की जा रही है.

यह भी पढ़ें: रात में घर से बुलाकर ले गए दोस्त, सुबह सड़क पर मिला शव

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

जहानाबाद: बिहार के जहानाबाद में मजदूर का शव खेत में मिला (Labour Dead Body found in Jehanabad) है. जिससे इलाके में सनसनी फैल गई. शव को स्थानीय ग्रामीणों ने देखा, जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई. मृतक के परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जहानाबाद सदर अस्पताल भेज दिया है.

यह भी पढ़ें: नालंदा में तेजाब छिड़ककर युवक को जिंदा जलाया, इलाके में धारा 144 लागू

खेत देखने गया था: जानकारी के मुताबिक टेहटा ओपी थाना क्षेत्र के बगवार गांव के एक खेत में बुधवार को मजदूर का शव मिला. मृतक की पहचान पकाही गांव निवासी अनुज पासवान के रूप में हुई. वह मंगलवार शाम को बगवार गांव के बधार में चना का खेत देखने गया था. लेकिन काफी देर होने के बाद भी जब वह नहीं लौटा तो परिजनों ने खोजबीन शुरू की. लेकिन उसका कोई पता नहीं चल सका. अगले दिन जब गांव के ही कुछ लोग कृषि कार्य के लिए बधार गए तो देखा कि मजदूर का शव खेत में पड़ा हुआ है.

गला दबाकर हत्या की आशंका: मृतक परिजनों ने पुलिस को घटना की सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम कराने के लिए भेज दिया. परिजनों ने आशंका जताई है कि मजदूर के किसी दोस्त ने ही उसकी हत्या पीट पीटकर या गला दबाकर कर दी है. इधर मौके पर जांच करने पहुंचे एसडीपीओ अशोक कुमार पांडे ने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट तौर पर कुछ कहा जा सकता है. फिलहाल सभी पहलूओं को ध्यान में रखकर जांच की जा रही है.

यह भी पढ़ें: रात में घर से बुलाकर ले गए दोस्त, सुबह सड़क पर मिला शव

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.