जहानाबाद: बिहार के जहानाबाद जिले में जिला प्रशासन द्वारा घोसी प्रखंड के शाहपुर पंचायत के पंचायत भवन में बुधवार को जन संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन जिला पदाधिकारी रिची पांडे ने किया. इस दौरान ग्रामीण विकास विभाग, स्वास्थ्य विभाग, शिक्षा विभाग सहित सभी विभागों के स्टॉल लगाए गए. साथ ही लोगों को सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी दी गई और उनका फीडबैक लिया गया.
ये भी पढ़ें: Jan Sanvad In Masaurhi: सरकारी योजनाओं का जिला प्रशासन ने लिया फीडबैक, शिकायतों का किया निपटारा
जहानाबाद में जन संवाद कार्यक्रम : जन संवाद कार्यक्रम में सभी विभाग के स्टॉल लगाए गए जिसमें संबंधित पदाधिकारी मौजूद रहे. इस दौरान राशन कार्ड के लिए 50 आवेदन, आवास योजना के लिए 50 आवेदन, नरेगा के तहत गौशाला बनाने के लिए 6 आवेदन प्राप्त हुए. मौके पर जिला पदाधिकारी ने बताया कि जनसंवाद कार्यक्रम से आम लोगों को काफी फायदा होगा, सरकार द्वारा स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना भी चलाई जा रही है जिसमें बच्चों को पढ़ने के लिए 4 लाख रुपए का ऋण सरकार उपलब्ध करा रही है लेकिन जानकारी नहीं रहने के कारण लोग इसका लाभ नहीं उठा पा रहे हैं.
"सरकार के निर्देश पर यह कार्यक्रम लगातार चलाया जा रहा है, कार्यक्रम में जनता की शिकायत सुनी जा रही है और उस पर कार्रवाई भी की जा रही है. इस संवाद कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य सरकार की योजनाओं को ग्रामीण स्तर तक पहुंचाना है. इसके साथ ही जिला प्रशासन और आम जनता के बीच संवाद स्थापित करना है."- रिची पांडे, जिला पदाधिकारी
शिकायतों का हुआ निपटारा: डीएम ने कहा कि कई लोगों तक सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी नहीं पहुंच पाती है, जिस वजह से वो उसका लाभ नहीं उठा पाते हैं. ऐसे में इस कार्यक्रम के जरिए सरकार द्वारा जो योजनाएं चलाई जा रही हैं वह धरातल पर सही रूप से संचालित हो रही हैं या नहीं इसकी जानकारी भी ली गई. वहीं लोगों ने अपनी समस्याओं और शिकायतों को संबंधित विभाग के पदाधिकारियों के समक्ष रखा, जिसका निबटारा किया गया.