ETV Bharat / state

बिहार में एक और पुल पर चोरों की नजर.. कतरा-कतरा काटकर हो रही है चोरी, आंखें मूंदे बैठा है प्रशासन

रोहतास में 60 फीट लंबे पुल (Bridge Theft In Rohtas) को बेचने की घटना ने सभी को चौंकाकर रख दिया था, लेकिन इसी बीच जहानाबाद से जो खबर सामने आई है, उसने सभी को हैरानी में डाल दिया है. दरअसल जहानाबाद-बिहार शरीफ शहर को जोड़ने वाले दरधा नदी पर बने लोहे के पुल को चोर काट-काटकर बेच रहे हैं. इस खबर के सामने आने के बाद आसपास के इलाके में हड़कंप मच गया है. लेकिन अब तक प्रशासन आंखें मूंदकर बैठा है. पढ़ें पूरी खबर..

Iron Bridge Theft In Jehanabad
Iron Bridge Theft In Jehanabad
author img

By

Published : Apr 22, 2022, 3:59 PM IST

जहानाबाद: बिहार के रोहतास जिले में कुछ दिन पहले पुल चोरी की घटना ने खूब सुर्खियां बटोरी थी. इसके बावजूद बिहार सरकार और प्रशासन की नींद नहीं खुल रही है. कुछ ऐसा ही मामला जहानाबाद से सामने आ रहा है. यहां भी चोरों ने लोहे के पुल के टुकड़े-टुकड़े कर चोरी (Iron Bridge Theft In Jehanabad) कर ली. सबसे बड़ी बात यह है कि चोर दिनदहाड़े इस चोरी की घटना को अंजाम दे रहे हैं. लेकिन स्थानीय प्रशासन को अब तक इसकी भनक तक नहीं लगी. वहीं मामला सामने आने के बाद ग्रामीण हैरान और परेशान हैं.

यह भी पढ़ें - गजबे है बिहार! पहले रेलवे इंजन फिर पुल.. और अब पूरा सरकारी अस्पताल ही बेच डाला

ब्रिटिश काल के पुल का अस्तित्व खतरे में: जहानाबाद-बिहार शरीफ शहर को जोड़ने वाले दरधा नदी पर ब्रिटिश काल के शासनकाल में ही लोहे के पुल का निर्माण कराया गया था, जिससे लोग आवागमन करते थे. लेकिन बीते कुछ दिन पहले उस पुल की हालत जर्जर हो गई, जिसके बाद विभाग के द्वारा उस पुल को अयोग्य घोषित कर दिया था और इसकी जगह पर करोड़ों रुपये की लागत से नए पुल का निर्माण कराया गया. जिस पुल से अब लोग आवागमन कर रहे हैं.

पुल का लोहा काटकर बेच रहे हैं चोर: ब्रिटिश काल के शासन में जिस पुल का निर्माण कराया गया था. वो लोहे का पुल है, लेकिन विभाग के कर्मचारियों और पदाधिकारियों की उदासीनता के कारण आज पुल का लोहा चोरों द्वारा काटा और बेचा जा रहा है. यदि समय रहते इस दिशा में कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई तो धीरे-धीरे पुराने लोहे के पुल का अस्तित्व समाप्त हो जाएगा. अगर पुल के लोहे को विभाग द्वारा नीलाम किया जाए तो सरकार को लाखों रुपये का राजस्व प्राप्त हो सकता है. लेकिन विभाग के अधिकारियों की उदासीनता के चलते आज पुल का लोहा काटकर चोर बेच रहे हैं.

ग्रामीणों का आरोप: आसपास के लोगों का कहना है कि अगर विभाग अपने कर्तव्य के प्रति इसी तरह लापरवाही बरतती है तो आने वाले दिनों में पुल का सारा सामान चोरी हो जाएगा और विभाग के अधिकारी-कर्मचारी कार्यालय कक्ष में बैठकर सरकार को कई लाख का चूना लगा बैठेंगे. वहीं, कुछ लोग तो दबी जुबान में यह भी कह रहे हैं कि चोरी की घटना विभाग के कर्मचारी और पदाधिकारी की मिलीभगत से हो रही है.

विभाग के अधिकारियों और चोरों की मिलीभगत: लोगों का कहना है कि पथ निर्माण विभाग के पदाधिकारी, कर्मचारी और चोरों की मिलीभगत से यह कारनामा हो रहा है. अगर इसकी जांच कराई जाए तो इसमें बड़े से लेकर छोटे पदाधिकारी की मिलीभगत और कारनामे उजागर हो सकते हैं, लेकिन जो भी हो अगर विभाग द्वारा इसी तरह लापरवाही बरती गई तो वह दिन दूर नहीं जब ब्रिटिश शासनकाल के पुल का अस्तित्व ही खत्म हो जाएगा.

तेजस्वी ने ट्वीट कर सरकार पर बोला हमला: गौरतलब है कि पिछले कुछ दिन पहले रोहतास जिले के नासरीगंज स्थित आदर्श ग्राम अमियावर में 60 फीट लंबा पुल चोरी (60 Feet Long Bridge Theft in Rohtas) हो गया था. जिसके बाद से मामले को लेकर विपक्ष सरकार पर हमलावर है. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने ट्वीट करते हुए नीतीश सरकार और बीजेपी पर हमला बोला था. उन्होंने ट्वीट में लिखा कि 45 वर्ष पुराने 500 टन लोहे के पुल को 17 वर्षों की बीजेपी और नीतीश सरकार ने दिनदहाड़े लूटवा दिया. वहीं, तेजस्वी यादव के ट्वीट करने के बाद पुलिस एक्शन में (Police Investigation In Rohtas Bridge Theft Case) दिखी और इस मामले में कर्मचारी और पदाधिकारी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तार भी की गई. इसके बावजूद विभाग के अधिकारी रोहतास की घटना से सबक नहीं ले रहे हैं, जो विभाग और प्रशासन की उदासीनता को दर्शाता है.

यह भी पढ़ें - OMG! बिहार में 60 फीट लंबा लोहे का पुल चोरी, गैस कटर से काटा.. ट्रक पर लादकर चलते बने

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

जहानाबाद: बिहार के रोहतास जिले में कुछ दिन पहले पुल चोरी की घटना ने खूब सुर्खियां बटोरी थी. इसके बावजूद बिहार सरकार और प्रशासन की नींद नहीं खुल रही है. कुछ ऐसा ही मामला जहानाबाद से सामने आ रहा है. यहां भी चोरों ने लोहे के पुल के टुकड़े-टुकड़े कर चोरी (Iron Bridge Theft In Jehanabad) कर ली. सबसे बड़ी बात यह है कि चोर दिनदहाड़े इस चोरी की घटना को अंजाम दे रहे हैं. लेकिन स्थानीय प्रशासन को अब तक इसकी भनक तक नहीं लगी. वहीं मामला सामने आने के बाद ग्रामीण हैरान और परेशान हैं.

यह भी पढ़ें - गजबे है बिहार! पहले रेलवे इंजन फिर पुल.. और अब पूरा सरकारी अस्पताल ही बेच डाला

ब्रिटिश काल के पुल का अस्तित्व खतरे में: जहानाबाद-बिहार शरीफ शहर को जोड़ने वाले दरधा नदी पर ब्रिटिश काल के शासनकाल में ही लोहे के पुल का निर्माण कराया गया था, जिससे लोग आवागमन करते थे. लेकिन बीते कुछ दिन पहले उस पुल की हालत जर्जर हो गई, जिसके बाद विभाग के द्वारा उस पुल को अयोग्य घोषित कर दिया था और इसकी जगह पर करोड़ों रुपये की लागत से नए पुल का निर्माण कराया गया. जिस पुल से अब लोग आवागमन कर रहे हैं.

पुल का लोहा काटकर बेच रहे हैं चोर: ब्रिटिश काल के शासन में जिस पुल का निर्माण कराया गया था. वो लोहे का पुल है, लेकिन विभाग के कर्मचारियों और पदाधिकारियों की उदासीनता के कारण आज पुल का लोहा चोरों द्वारा काटा और बेचा जा रहा है. यदि समय रहते इस दिशा में कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई तो धीरे-धीरे पुराने लोहे के पुल का अस्तित्व समाप्त हो जाएगा. अगर पुल के लोहे को विभाग द्वारा नीलाम किया जाए तो सरकार को लाखों रुपये का राजस्व प्राप्त हो सकता है. लेकिन विभाग के अधिकारियों की उदासीनता के चलते आज पुल का लोहा काटकर चोर बेच रहे हैं.

ग्रामीणों का आरोप: आसपास के लोगों का कहना है कि अगर विभाग अपने कर्तव्य के प्रति इसी तरह लापरवाही बरतती है तो आने वाले दिनों में पुल का सारा सामान चोरी हो जाएगा और विभाग के अधिकारी-कर्मचारी कार्यालय कक्ष में बैठकर सरकार को कई लाख का चूना लगा बैठेंगे. वहीं, कुछ लोग तो दबी जुबान में यह भी कह रहे हैं कि चोरी की घटना विभाग के कर्मचारी और पदाधिकारी की मिलीभगत से हो रही है.

विभाग के अधिकारियों और चोरों की मिलीभगत: लोगों का कहना है कि पथ निर्माण विभाग के पदाधिकारी, कर्मचारी और चोरों की मिलीभगत से यह कारनामा हो रहा है. अगर इसकी जांच कराई जाए तो इसमें बड़े से लेकर छोटे पदाधिकारी की मिलीभगत और कारनामे उजागर हो सकते हैं, लेकिन जो भी हो अगर विभाग द्वारा इसी तरह लापरवाही बरती गई तो वह दिन दूर नहीं जब ब्रिटिश शासनकाल के पुल का अस्तित्व ही खत्म हो जाएगा.

तेजस्वी ने ट्वीट कर सरकार पर बोला हमला: गौरतलब है कि पिछले कुछ दिन पहले रोहतास जिले के नासरीगंज स्थित आदर्श ग्राम अमियावर में 60 फीट लंबा पुल चोरी (60 Feet Long Bridge Theft in Rohtas) हो गया था. जिसके बाद से मामले को लेकर विपक्ष सरकार पर हमलावर है. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने ट्वीट करते हुए नीतीश सरकार और बीजेपी पर हमला बोला था. उन्होंने ट्वीट में लिखा कि 45 वर्ष पुराने 500 टन लोहे के पुल को 17 वर्षों की बीजेपी और नीतीश सरकार ने दिनदहाड़े लूटवा दिया. वहीं, तेजस्वी यादव के ट्वीट करने के बाद पुलिस एक्शन में (Police Investigation In Rohtas Bridge Theft Case) दिखी और इस मामले में कर्मचारी और पदाधिकारी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तार भी की गई. इसके बावजूद विभाग के अधिकारी रोहतास की घटना से सबक नहीं ले रहे हैं, जो विभाग और प्रशासन की उदासीनता को दर्शाता है.

यह भी पढ़ें - OMG! बिहार में 60 फीट लंबा लोहे का पुल चोरी, गैस कटर से काटा.. ट्रक पर लादकर चलते बने

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.