जहानाबाद: जिले की सबसे बड़ी नदी फल्गु नदी से बालू माफियाओं की ओर से लगातार बालू का अवैध खनन किया जा रहा है. लेकिन ठेकेदारों की ओर से सरकार के नियमानुसार बालू खनन नहीं किया गया. इसी कारण बालू खनन बंद कर दिया गया. लेकिन जिले के घोसी थाना क्षेत्र में खुलेआम बालू खनन हो रहा है. बता दें कि 2019 से ही जहानाबाद में बालू खनन पर रोक लगाई गाई है.
धड़ल्ले से चल रहा है अवैध बालू खनन
स्थानीय लोगों ने बताया कि पुलिस और बालू माफिया एक दूसरे से मिलकर अवैध बालू खनन का काम कर रहे हैं. वहीं, कुछ लोगों का कहना है कि हर महीने ट्रैक्टर के मालिक की ओर से थाने में 5 हजार रुपये दिया जाता है. जिसके बाद खुलेआम बालू खनन का कार्य करते हैं. घोसी थाने से फल्गु नदी की दूरी महज 3 किलोमीटर है. जहां हर दिन अवैध बालू का खनन होता रहता है और पुलिस प्रशासन हाथ पर हाथ रखे बैठी हुई है.
जांच कर दोषियों पर होगी कार्रवाई
वहीं, खनन अधिकारी मकसूदन चतुर्वेदी ने बताया कि जिले में बालू खनन पूरी तरह से बंद है. फिर भी इतने बड़ा कारोबार कैसे चल रहा है. यह जांच का विषय है. लोगों ने जहानाबाद के एसपी और डीएम से मांग की है कि अवैध बालू खनन करने वालों पर कार्रवाई की जाए. जांच कराई जाए और जांच कर दोषियों पर कार्रवाई की जाए. कुछ लोगों का बताना है कि जो लोग थाने से पैसा देकर गाड़ी एंट्री कराते हैं उनकी गाड़ी नहीं पकड़ी जाती है और जो नहीं देते हैं उनकी गाड़ी पकड़ कर प्राथमिकी दर्ज कर ली जाती है.