जहानाबाद: जिले के ओकरी ओपी अंतर्गत घोबड़ी गांव में एक पति पर पत्नी को जहर देकर हत्या करने का आरोप लगा है. महिला की उम्र लगभग 26 वर्ष बताई जा रही है. परिजनों के मुताबिक महिला की शादी चार साल पहले घोबड़ी गांव के सुक्खू पासवान के साथ हुई थी. घरेलू विवाद में शुक्रवार की रात में पति समेत सास, ससुर ने मिलकर उसकी हत्या कर दी.
इस घटना की सूचना पाते ही मायके वाले लड़की के ससुराल पहुंचे. परिजनों के गांव में पहुंचते ही महिला की लाश पड़ी मिली. मायके वालों ने इसकी सूचना ओकरी थानाध्यक्ष को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जहानाबाद भेज दिया. लड़की के पिता के बयान पर पति समेत सास, ससुर के खिलाफ ओकरी ओपी में प्राथमिकी दर्ज की गई है.
ससुराल पक्ष के लोग फरार
बता दें कि महिला के दो बच्चे भी हैं, लेकिन घरेलू विवाद में दोनों बच्चों को अपनी मां को खोना पड़ा. वहीं, इस घटना के बाद पुलिस एफआईआर दर्ज कर हत्या के कारण का पता लगाने में जुटी है. स्थानीय पुलिस अपने स्तर से छानबीन कर रही है. इस घटना के बाद पति घर से फरार है. जबकि पुलिस ससुराल पक्ष के फरार लोगों की खोजबीन में जुटी है.