जहानाबाद: जिले में भेलावर ओपी पिंजर रोड के पास एक युवक को हाइवा ने टक्कर मार दी. जिससे युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है. स्थानीय लोगों की मदद से घायल युवक को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया है. युवक की पहचान प्रफुल के रूप में हुई है. प्रफुल के सिर में काफी चोट आयी है.
हाइवा ने युवक को मारी टक्कर
युवक के पिता रामचन्द्र पासवान ने बताया कि मेरा लड़का जहानाबाद सीमेंट लाने गया था. साईकिल से जब वह अपने गांव लौट रहा था. इसी दौरान एक हाइवा ने उसको जोरदार टक्कर मार दी. जिससे वह गिर गया और उसके सिर में चोट आ गई. आसपास के लोगों से सूचना मिलने पर घटनास्थल पर पहुंचे तो देखा कि वह बेहोशी की हालत में जमीन पर पड़ा हुआ है. सिर फटने से काफी खून बह रहा था. आनन फानन में इलाज के लिए उसे लेकर सदर अस्पताल ले गए.
लॉकडाउन में तेज रफ्तार से चल रहे वाहन
वहीं, इस घटना के बाद हाइवा युवक को टक्कर मारकर चालक मौके से फरार हो गया. बता दें कि लॉकडाउन की वजह से इन दोनों सड़कों पर सन्नाटा पसरा हुआ है. ऐसे में जो वाहन चल रहे हैं, वो तेज रफ्तार से चल रहे हैं. जिसकी वजह से जिले में लगातार ऐसी घटनाएं हो रही हैं.