जहानाबाद: इंसान केवल भगवान की भक्ति नहीं करता है. फैन्स केवल अभिनेता या अभिनेत्री के नहीं होते हैं. देश में राजनेताओं के भी जबरा फैन हैं, जो अपने जान की परवाह नहीं करते हैं. जिले में नीतीश कुमार का इतना बड़ा भक्त है कि वो नीतीश की हर जीत पर अपनी एक अंगुली प्रभु को दान करता हैे.
घटना जिले के घोसी थाना क्षेत्र के वैना गांव की है. 45 साल के अनिल शर्मा उर्फ अली बाबा नीतीश के मुख्यमंत्री बनने पर अपनी तीन अंगुलियां काट चुके थे. 16 नवंबर को नीतीश कुमार के शपथ लेने के बाद उन्होंने एक बार फिर अपनी अंगुली काट ली.
'बाबा को भेट चढ़ाउंगा अंगुली'
नीतीश कुमार के जबरा फैन अली बाबा उर्फ सनकी बाबा ने बताया कि 'नीतीश बाबू' जब भी बिहार के मुख्यमंत्री बनेंगे मैं अपनी अंगुली बाबा को भेट चढ़ाउंगा. मुझे अपनी दस अंगुलियों को चढ़ाना पड़े तो भी चलेगा. नीतीश कुमार को भी नहीं पता होगा की उनके इतने बड़े भक्त हैं. इस भक्त की चर्चा पूरे बिहार में हो रही है. उन्होंने कहा कि वे जब-तक वे जीवीत हैं, नीतीश कुमार को ही बिहार की गद्दी पर देखना चहाते हैं.
(ETV BHARAT किसी भी अंधविश्वास को बढ़ावा नहीं देता है.)